India’s Got Latent : समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट का विवाद जारी है। हाल ही में महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक बार फिर शो के सभी पैनलिस्ट और होस्ट कॉमेडियन समय रैना को पूछताछ के लिए बुलाया। इंडियाज गॉट लेटेंट मामले को लेकर मुश्किलों में फंसे कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना आज महाराष्ट्र साइबल सेल के अधिकारियों के सामने पेश हुए हैं।
साइबर सेल के सामने पेश हुए समय
इस दौरान कॉमेडियन थोड़े गंभीर अंदाज में नजर आए। महाराष्ट्र साइबर सेल ने शो के कंटेंट को अश्लील, अपमानजनक और समाज के लिए खराब बताया है। शो के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके चलते आज कॉमेडी साइबर सेल के सामने पेश हुए हैं। शिकायत में कहा गया कि शो में ऐसे शब्दों का यूज किया गया जो जाति, धर्म, जेंडर जैसे संवेदनशील मुद्दों पर आधारित थे। शो का कंटेंट युवाओं को गलत मैसेज दे रहा था और परिवार के साथ देखने लायक भी नहीं था।
हालांकि, अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने मामले के संबंध में बयान दर्ज करने के लिए समय रैना को कई बार तलब किया था। उन्होंने ये भी बताया कि हाल ही में विदेश से लौटे रैना म्हापे स्थित जांच एजेंसी के मुख्यालय में पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया। उन्होंने यह भी कहा कि एजेंसी ने पहले रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा और अन्य के बयान दर्ज किए थे। साथ ही शो में पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर भद्दी बातें कही गई थीं। शिकायत में कहा कि शो में इस तरह के कंटेंट को जानबूझकर रखा गया था।
पहले भी दर्ज करा चुके हैं बयान
बता दें, इंडियाज गॉट लेटेंट शो के होस्ट कॉमेडियन समय रैना, पैनलिस्ट रणवीर अलाहबादिया और अपूर्वा मखीजा समेत शो में शामिल हुए 50 से ज्यादा गेस्ट को समन जारी किए गए हैं। इन सभी लोगों के बयान आपत्तिजनक पाए गए। आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा साइबर सेल में अपना बयान दर्ज करा चुके हैं। वहीं, समय रैना और रणवीर अलाहबादिया को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया गया और उनका ऑफिशियल स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया।
क्या था पूरा विवाद
समय रैना को जिस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए महाराष्ट्र साइबर सेल ने बुलाया था, उसकी शुरुआत कुछ महीने पहले हुई थी । समय रैना एक शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ चलाते हैं, इस शो पर अलग-अलग तरह का हुनर दिखाने के लिए प्रतियोगी आते थे। ऐसे ही एक शो में बतौर जज यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्व मखीजाभी नजर आए। उन्होंने शो में माता-पिता को लेकर विवादित और अश्लील टिप्पणी की। इसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मंच गया। साथ ही समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया के अलावा कुछ और लोगों पर पुलिस में शिकायत दर्ज हुई। कोर्ट तक ने इन्हें नसीहत दी, फटकार भी लगाई गई।