Indian Railways News : अगर आप भी अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है।भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया कदम उठाया है। रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग कदम उठाए जाते हैं। अब रेलवे की तरफ से ट्रेन के अंदर एटीएम की सुविधा देने की तैयारी की जा रही है। रेलवे की तरफ से देश में पहली बार ट्रेन के अंदर एटीएम लगाया गया है। इस एटीएम का मंगलवार को सफल ट्रायल किया गया। यह एटीएम पंचवटी एक्सप्रेस के एक एसी कोच में लगाया गया था। यह नासिक के मनमाड और मुंबई के बीच रोजाना चलती है।
किस बैंक का है ATM?
भुसावल की इति पांडे ने बताया है कि इसके रिजल्ट काफी अच्छे दिख रहे है। अब लोग चलती ट्रेन में भी पैसे निकाल सकेंगे। यह एटीएम रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बीच एक सहयोग है। पंचवटी एक्सप्रेस के सभी 22 कोच वेस्टिब्यूल से जुड़े हैं। इसलिए ATM तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। वेस्टिब्यूल का मतलब है, ट्रेन के डिब्बों को जोड़ने वाला रास्ता।
ट्रेन कोच में किया गया बदलाव
ट्रेन में ATM लगाने के लिए काफी तैयारी की गई। मनमाड रेलवे वर्कशॉप में ATM Machine में विशेष तकनीकी बदलाव किए गए। साथ ही, कोच में भी इंफ्रास्ट्रक्चरर और इलेक्ट्रिक सपोर्ट के लिए जरूरी बदलाव किए गए। ट्रेन की तेज गति और यात्रा के दौरान होने वाले झटकों के बावजूद एटीएम सुचारू रूप से काम करे, इसके लिए ये सभी बदलाव जरूरी थे।
CCTV के निगरानी में है ट्रोन
पंचवटी एक्सप्रेस की रेक 12071 मुंबई-हिंगोली जनशताब्दी एक्सप्रेस के साथ भी शेयर की जाती है। इसलिए यह मशीन मनमाड नाशिक रूट से आगे हिंगोली जाने वाले यात्रियों के लिए भी उपलब्ध रहेगी। दोनों ट्रेनों में तीन रेक शेयर किये गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अगर ट्रेन में एटीएम सर्विस पसंद की जाती है तो इसे दूसरी प्रमुख ट्रेनों में भी बढ़ाया जा सकता है। सुरक्षा के लिए अधिकारियों ने बताया कि ATM KIOSK को बंद किया जा सकता है और इसकी 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार के परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े