Kedarnath Helicopter Crash News : उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में शनिवार, 17 मई को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस लैंडिग के दैरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हेलीकॉप्टर एक मरीज को लेने केदारनाथ आया हुआ था। दुर्घटना हेलिपैड से मात्र 20 मीटर पहले हुई, जब हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग की वजह से उसका संतुलन पुरी तरह से बिगड़ गया।
हादसे में कोई हताहत नहीं
जानकारी के मुताबिक हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हेलीकॉप्टर में केवल एक पायलट सवार था। उसे कोई चोट नहीं लगी है, वह सुरक्षित बच गया। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि “हेलिकॉप्टर की टेल बॉन टूट गया है, लेकिन कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ।”
पीएम मोदी ने शुरू की थी हेली सेवा
जानकारी के मुताबिक इस हेली एंबुलेंस सेवा ‘संजीवनी’ की शुरुआत 29 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इसका मकसद मरीजों को दुर्गम इलाकों से निकालकर जल्द से जल्द अस्पतालों तक पहुंचाना है। इस परियोजना में केंद्र और उत्तराखंड सरकार की 50-50 प्रतिशत भागीदारी है।
पहले भी हो चुका है हादसा
बता दें कि हाल ही में 8 मई को गंगोत्री धाम जा रहा हेलीकॉप्टर भी हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई था। जिसमें 5 महिलाएं शामिल थीं। यह हादसा गंगनानी के पास हुआ था। हादसे में हेलीकॉप्टर के 2 टुकड़े हो गए थे। कुछ शव मशीन के अंदर फंसे रह गए थे। जिन्हें काटकर बाहर निकाला गया था।