Uttarakhand News: 26 जून 2025 को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक यात्री बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। इस बस में 18 यात्री सवार थे। इस घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है।
आपदा प्रबंधन ने दी घटना की जानकारी
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा, “एक दुखद घटना की सूचना मिली है, जहां घोलथिर नामक स्थान पर एक बस नदी में गिर गई है। बस में ड्राइवर समेत 20 यात्री सवार थे, हम 8 लोगों को बचाने में सफल रहे हैं, अभी तक 3 लोगों की मौत की सूचना है। बाकी लोगों की तलाश जारी है।”
NDRF अधिकारी दीपक बिष्ट ने कहा, “हमारी NDRF टीम मौके पर मौजूद है, हमें सूचना मिली है कि 3 लोग लापता हैं। हम तलाशी अभियान चला रहे हैं। हमारी टीम पूरी तरह से सुसज्जित है।”
CM ने हादसे पर जताया दुख
उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी हादसे पर दुख जाहिर करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि “जनपद रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने का समाचार अत्यंत दुःखद है। SDRF सहित अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।”
बारिश के कारण सड़कों की स्थिति खराब
इस क्षेत्र में हाल ही में भारी बारिश के कारण सड़कों की स्थिति खराब हुई है, और कुछ दिन पहले भी बद्रीनाथ हाईवे पर भूस्खलन की घटना सामने आई थी, जिसने यातायात को प्रभावित किया था। हादसे की वजह और अन्य विवरणों की जांच जारी है। यात्रियों की सुरक्षा और लापता लोगों की तलाश के लिए प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।















