Ambedkar statue vandalised : पंजाब के अमृतसर में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद पंजाब की सियासत में घमासान मच गया है। भाजपा और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि जो भी इस घटना का जिम्मेदार है, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
भाजपा का आप पर निशाना
आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा “कल हमारे गणतंत्र की 76वीं वर्षगांठ थी जब भारत को अपना संविधान मिला। सुबह से हमने देखा है कि पंजाब में आप सरकार के तहत डॉ. बाबा साहेब कैसे हैं। अमृतसर में अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी गई। वहां एक शख्स ने मूर्ति के ऊपर चढ़कर तोड़फोड़ की। जब यह घटना सामने आई तो न तो पुलिस ने और न ही प्रशासन ने इसे रोकने के लिए कोई कदम उठाया एक पुलिस स्टेशन, यह एक कानून और व्यवस्था का मुद्दा है। यह पहली बार नहीं है कि अरविंद केजरीवाल और AAP ने दलितों का अपमान किया है। अरविंद केजरीवाल को पंजाब जाना चाहिए और इस प्रतिमा के सामने माफी मांगनी चाहिए पार्टी उन्हें ऐसा करने की चुनौती देती है।”
कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
वहीं इस घटना पर नई दिल्ली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा कि “यह मामला काफी गंभीर है। यह घटना उस दिन हुई, जिस दिन सुरक्षा का इंतजाम काफी कड़ा होता है। में इस घटना की निंदा करता हूं। मैं आम आदमी पार्टी से पूछना चाहता हूं, कि आपकी पुलिस कहां है। आप का तो कहना था कि पुलिस लोगों के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। लेकिन असलियत तो यह है कि पंजाब की पुलिस को यहां तैनात किया हुआ है। हमने बीती रात को ही पंजाब पुलिस की दो गाड़ियों को दिल्ली में देखा। पंजाब पुलिस लोगों को धमका और डरा रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आपने पंजाब पुलिस को यहां तैनात कर रखा है।”
क्या है पूरा मामला
गौरतलब हो कि अंबेडकर की प्रतिमा को नुक्सान पहुंचाने का प्रयास करने वाले व्यक्ति को रविवार को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति लंबी स्टील की सीढ़ी का उपयोग करके हथौड़ा लेकर प्रतिमा पर चढ़कर उसे हथोड़े से तोड़ रहा है।