नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 9 सितंबर को इस पद के लिए चुनाव होगा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद ये चुनाव कराया जा रहा है।
9 सितंबर को होगी वोटिंग
चुनाव आयोग के नोटिस के अनुसार, 7 अगस्त को इस चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी। जिसके बाद 21 अगस्त को नामाकंन किया जा सकता है। नामांकन पत्र की जांच 22 अगस्त को की जाएगी। नामाकंन वापस लेने की तारीख 25 अगस्त है। अगर जरूरी हुआ तो 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग होगी। वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक होगी। 9 सितंबर के ही दिन काउंटिंग भी होगी और विजेता के नाम का ऐलान किया जाएगा।
आयोग ने तैयार की निर्वाचक मंडल की सूची
धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए गुरुवार को चुनाव आयोग ने निर्वाचक मंडल की सूची तैयार कर ली थी। यह सूचना आयोग ने एक्स के जरिए साझा की। उसी समय कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए जल्द ही तारीखों का ऐलान हो सकता है।
चुनाव आयोग ने गुरुवार को बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल की सूची तैयार कर ली गई है। भारत के संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत निर्वाचन आयोग को उपराष्ट्रपति के चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।















