Vijay Shah Controversy News : मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है। नए मुख्य न्यायाधीश भूषण रामाकृष्ण गवई (CJI BR Gavai) ने गुरुवार,15 मई 2025 को मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि “एक संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति इस तरह का बयान कैसे दे सकता है? कोर्ट ने विजय शाह के खिलाफ एफआईआर के मामले में हस्तक्षेप करने से भी साफ इनकार कर दिया है।
#BreakingNews | कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी कर चर्चा में आए मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है। विजय शाह एमपी हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। विजय शाह गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर अर्जेंट… pic.twitter.com/652pdCBdsz
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 15, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को लगाई फटकार
सीजेआई ने कहा कि “हम जानते हैं कि कुछ नहीं होगा सिर्फ इस वजह से की आप एक मंत्री हैं, लेकिन इस पद पर होने के नाते आपको जिम्मेदारी के साथ बयान देना चाहिए।” विजय शाह की तरफ से एडवोकेट विभा दत्ता मखीजा ने दलील दी कि “याचिकाकर्ता ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। साथ ही उनके बयान के भी गलत मायने निकाले जा रहे हैं। मीडिया बहुत कुछ बढ़ा-चढ़ाकर बताती है। हम आपसे एफआईआर पर रोक लगाने की अपील करते हैं।”
विजय शाह पर दर्ज हुई एफआईआर
बता दें कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए डीजीपी को चार घंटे के अंदर विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट में इसी एफआईआर को चुनौती दी थी। हालांकि, कोर्ट ने एफआईआर में किसी भी तरह का कोई भी हस्तक्षेप करने से मना कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि “जब देश इस तरह कि स्थिति से गुजर रहा है, आपको पता होना चाहिए कि आप क्या बोल रहे हैं, किस तरह का बयान दे रहे हैं।”
विजय शाह का विवादित बयान
बता दें कि विजय शाह ने कहा था कि “जिन लोगों ने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े थे, थे, उन कटे-पिटे लोगों को हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई। उन्होंने हमारे हिंदूओं को कपड़े उतार-उतारकर मारा था। पीएम मोदी ने उनकी बहन के जरिए उनकी ऐसी-तैसी करवा दी है। पीएम मोदी उनके कपड़े नहीं उतार सकते थे। इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुम हमारी बहनों को विधवा कर सकते हो तो तुम्हारी समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा कर देंगी।” उन्होंने अपने इस बयान के बाद माफी भी मांगी थी और इसका गलत मतलब निकाले जाने की बात कही थी।