SC On Sofia Qureshi News : सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ राज्य के मंत्री विजय शाह की टिप्पणी की जांच के लिए एसआईटी का गठन के निर्देश दिए थे। मध्य प्रदेश पुलिस ने सोमवार, 19 मई की देर रात तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया है। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा, उप महानिरीक्षक कल्याण चक्रवर्ती और पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह शामिल हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने गठन की SIT
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कर्नल कुरैशी पर की गई अभद्र टिप्पणी के लिए विजय शाह को फटकार लगाई थी। साथ ही उनके खिलाफ दर्ज FIR से जुड़े मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन करने का आदेश भी दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को मंगलवार सुबह 10 बजे तक आईजी रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआईटी गठित करने का आदेश दिया था। साथ ही कोर्ट ने कहा थी कि कमेटी में एक महीला भी होनी चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने की थी बयान की निंदा
दरअसल विजय शाह ने अपने खिलाफ दायर एफआईआर को खारिज करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। सुनवाई के दौरान बेंच ने कहा था कि वह एक सार्वजनिक व्यक्ति और अनुभवी राजनेता हैं। इसलिए उन्हें सोच समझ कर बयान देना चाहिए। साथ ही कोर्ट ने एफआईआर पर भी दखल देने से मना कर दिया था।
विजय शाह ने की थी विवादित टिप्पणी
गोरतलब हो कि, विजय शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में बात करते हुए सोफिया कुरैशी को ‘‘आतंकवादियों की बहन” कहकर बुलाया था। जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है, उनके बयान को लेकर राजनीति अपने चरम पर है। विवाद के बाद विजय शाह ने माफी मांगते हुए कहा था कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई थी। न्यायालय ने कहा कि शाह के बयानों से पूरा देश शर्मसार हुआ है।