People Playing Cards In Flying Plane: आजकल दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाना काफी मुश्किल हो गया है क्योंकि सबकी दिनचर्या अलग-अलग हो गई है। लोग अपनी -अपनी जिंदगी में काफी बिजी हो गए है। दोस्तों के साथ घुमने-फिरने या फिर बातें करने का अब लोगों के पास अब वक्त ही नहीं रह गया है। हर कोई भागदौड़ भरी जिंदगी जी रहा है, अपनी जिम्मेदारियों को निभाते-निभाते लोग अपने लिए और अपनों के लिए समय निकाल ही नहीं पाते।
इस व्यस्त जिंदगी के बीच एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ दोस्त एक साथ काफी मजे से कार्डस खेलते नजर आ रहे हैं। दोस्तों के साथ सफर का मजा ही काफी खास होता है। दोस्तों के साथ सफर करते समय हम अलग-अलग एक्टिविटी और गेम्स खेलते हैं, जिससे सफर मजेदार और हमेशा के लिए यादगार बन जाता है। हालांकि कुछ लोग रील बनाने के लिए कुछ ऐसा कर देते हैं जो आमतौर पर लोगों को करने के लिए सोचना पड़ता है।
फ्लाइट में कार्ड्स खेलते दिखे दोस्त
सोशल मीडिया पर आप ऐसी वीडियो जरुर देखी होंगे जिसमें कुछ लोग ट्रेन के अंदर ग्रुप में कार्ड्स खेलते हुए दिखे होंगे लेकिन लोगों की सोच उससे ज्यादा ऊपर चली गई है और लोग उड़ते प्लेन में कार्ड्स खेल रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो में चार दोस्त अपनी-अपनी सीट पर बैठे नजर आ रहे है और एक चादर को अपनी सीट पर रखे हुए हैं। उसे एक बेस की तरह बना लिया है और वो इस चादर पर कार्ड्स फेंकते हुए गेम खेल रहे हैं। इसका वीडियो भी उन्होंने ही बनाया है जो वायरल हो रहा है।
यूजर्स ने किया जमकर कमेंट
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पब्लिक को उनका यह अंदाज कुछ खास पसंद नहीं आया है। हालांकि कमेंट्स में उनकी नाराजगी साफ नजर आ रही है। वायरल वीडियो mahaveergandhi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। वीडियो पोस्ट करते ही 1 लाख 16 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- फ्लाइट को ट्रेन मत बनाओ। दूसरे यूजर ने लिखा- इसलिए इंडिया से बाहर कोई हमारी इज्जत नहीं करता। तीसरे यूजर ने लिखा- आप जब फ्लाइट की टिकट खरीद सको मगर शिक्षा नहीं। एक अन्य यूजर ने लिखा- सिविक सेंस ने फ्लाइट छोड़ दिया।















