Virat Kholi Test Retirement: रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली ने BCCI से अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की ले लिया है। विराट के इस फैसले के बाद भारतीय क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। विराट कोहली काफी समय से क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारुप से संन्यास लेने पर विचार कर रहे थे। BCCI के सूत्रों को अनुसार बताया जा रहा था कि विराट कोहली अभी भी फिट है और उनकी मौजूदगी से पूरी टीम का मनोबल बढ़ता है।भारतीय बोर्ड (BCCI on Kohli) कोहली को मनाने में लगा हुआ था। हालांकि विराट ने किसी कि बात ना मानते हुए अपने फैसले को बरकरार रखा। एक साथ दोनों का रिटारमेंट लेना टेस्ट क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ा झटका है।
#BreakingNews | विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास |
➡️ इंग्लैंड सीरीज से पहले बड़ा फैसला#ViratKohli #Cricket #NewsUpdate #IndianCricket #BCCI #TestCricket #ICC #JantantraTv pic.twitter.com/Hm6UL1Bc48
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 12, 2025
विराट कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
विराट कोहली के इस फैसले से फैंस का दिल पूरी तरह से टूट चुका है। विराट ने अपने संन्यास की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने अपनी तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा “14 साल हो गए हैं जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू पहना था। ईमानदारी से कहूं तो, मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह मुझे उस यात्रा पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे सबक सिखाया जिसे मैं जीवन भर निभाऊंगा। सफ़ेद कपड़ों में खेलने के बारे में कुछ बहुत ही व्यक्तिगत बात है। शांत प्रक्रिया, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन वे हमेशा आपके साथ रहते हैं। जैसे ही मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, यह आसान नहीं है – लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसे वह सब कुछ दिया है जो मेरे पास था, और इसने मुझे मेरी अपेक्षा से कहीं अधिक वापस दिया है। मैं खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया था, और हर उस व्यक्ति के लिए कृतज्ञता से भरे दिल के साथ जा रहा हूं जिसने मुझे रास्ते में महसूस कराया। मैं अपने टेस्ट करियर को हमेशा मुस्कुराहट के साथ देखूंगा। #269, Signing Off।
विराट के संन्यास पर BCCI का X पोस्ट
विराट के संन्यास पर BCCI ने X पर पोस्ट कर लिखा “𝗧𝗵𝗮𝗻𝗸 𝘆𝗼𝘂, 𝗩𝗶𝗿𝗮𝘁 𝗞𝗼𝗵𝗹𝗶! टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया लेकिन विरासत हमेशा जारी रहेगी! विराट कोहली ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास. #TeamIndia में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा!”
𝗧𝗵𝗮𝗻𝗸 𝘆𝗼𝘂, 𝗩𝗶𝗿𝗮𝘁 𝗞𝗼𝗵𝗹𝗶! 🙌
An era ends in Test cricket but the legacy will continue FOREVER! 🫡🫡@imVkohli, the former Team India Captain retires from Test cricket.
His contributions to #TeamIndia will forever be cherished! 👏 👏 pic.twitter.com/MSe5KUtjep
— BCCI (@BCCI) May 12, 2025
BCCI कर रहा था विराट को मनाने की कोशिश
बता दें कि एक अखबार ने सूत्र के हवाले से कहा था कि, “कोहली ने दो सप्ताह पहले चयनकर्ताओं को टेस्ट छोड़ने की अपनी इच्छा के बारे में सूचित किया था। वे उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, वह अभी भी अपने रुख पर अड़े हुए हैं। अंतिम फैसला अगले सप्ताह चयन बैठक के करीब आएगा।”
ब्रायन लारा ने विराट से की थी अपील
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने विराट कोहली से संन्यास नहीं लेने की अपील की है। ब्रायन लारा का मनाना है कि टेस्ट क्रिकेट को विराट कोहली की जरुरत है और उन्हें मना लिया जाएगा। लारा ने कहा कि “विराट यदि टेस्ट खेलना जारी रखते है, तो वो बाकी मैचों में 60 प्लस की औसत से रन बना सकते हैं।”
ब्रायन लारा ने किया था पोस्ट
ब्रायन लारा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “टेस्ट क्रिकेट को विराट की जरूरत है. उन्हें मना लिया जाएगा. वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे। विराट कोहली अपने बाकी टेस्ट करियर में 60 से ज्यादा की औसत से रन बनाने जा रहे है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 52.88 की औसत से टेस्ट में 11,953 रन, जबकि वनडे में 40.48 की औसत से 10,405 रन बनाए। 2024-25 के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक बनाया। क्या सच में रिटायर हो गए विराट?”