Vivek Agnihotri and Deepika Padukone: फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दीपिका के JNU जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जाने को लेकर अपनी राय दी है। दरअसल दीपिका साल 2020 में आई अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए JNU गई थीं। यहां उन्होंने प्रोटेस्ट कर रहे स्टूडेंट का साइलेंटली सपोर्ट किया था। उन्होंने कुछ कहा नहीं था लेकिन चुपचाप जाकर वहां खड़ी हो गई थीं। जिसके बाद काफी विवाद हुआ था।
विवेक अग्निहोत्री ने दी प्रतिक्रिया
शुभांकर मिश्रा के साथ बातचीत के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि “मैं गांरटी के साथ कह सकता हूं कि दीपिका को JNU की पॉलिटिक्स के बारे में कोई जानकारी नहीं होगी, जब वो वहां गई होंगी।वहीं जब विवेक से पूछा गया कि “क्या दीपिका बेवकूफ कह रहे हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए विवेक ने कहा कि “ये बेवकूफ होने के बारे में नहीं है। उसके पीआर ने इसे कहा होगा कि ये काफी अच्छा मौका है, फिल्म को प्रमोट करने का। क्योंकि JNU पॉलिटिक्स के साथ जुड़ी हुई है और फिल्म भी।”
उन्होंने आगे कहा कि “जब आप आग से खेलते हैं तो जलते भी हैं। मैं उन्हें निजी तौर पर नहीं जानता हूं। मुझे नहीं पता कि वह किस विचारधारा से जुड़ी हैं। मुझे पता है कि वह काफी स्मार्ट और समझदार हैं। अगर उन्हें पता होता कि यह राजनीतिक रूप से काफी सेंसीटिव मामला है और इससे उनके करियर पर सीधा असर पड़ सकता है। तो वह यहां कभी नहीं आती। फिल्म प्रमोशन के दौरान स्टार्स को लोग बताते हैं कि क्या करना चाहिए और किससे बात करनी चाहिए। इस मामले में उनका पीआर काफी गलत था।”