Sardaar Ji 3 Controversy: दिलजीत दोसांझ अपनी नई फिल्म ‘सरदार जी 3’ के लिए काफी कड़ी निंदा का सामना कर रहे है। क्योंकि इस फिल्म में पाकिस्तानी एकट्रेस हनिया आमिर काम करती हुई नजर आ रही हैं। दिलजीत को बहुत बुरी बातें सुनाई जा रही हैं यहां तक कि सिंगर बी प्राक और मीका सिंह ने भी दिलजीत को खूब खरी खोटी सुनाई है। लेकिन अब सिंगर जसबीर जस्सी दिलजीत के सपोर्ट में आए हैं। जसबीर जनता के डबल स्टैंडर्डस को बाहर लाए हैं।
जसबीर जस्सी ने करा दिलजीत का सपोर्ट
समाचर एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने दिलजीत को सपोर्ट किया। उन्होंने कहा “मैं देख रहा हूं कि दिलजीत दोसांझ और उनकी फिल्म को सोशल मीडिया पर असहमति का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उस फिल्म में पाकिस्तानी एकट्रेस है। मैं लोगों की भावनाओं की इज्जत करता हूं कि हमें अपने देश के प्रति प्रेम करना चाहिए और हमें अपने देश का साथ देना चाहिए। लेकिन ये डबल स्टैंडर्डस क्यों ? अगर आप सब नहीं चाहते कि कोई भी पाकिस्तानी कलाकार किसी भी भारतीय फिल्म में कुछ भी काम करे तो आपको उन्हें बैन कर देना चाहिए। लेकिन हमारी इंडस्ट्री के 80% गाने चुराए गए हैं। हमारी फिल्मों के कई गाने ऐसे हैं जो उस देश के कलाकारों ने गाए हैं…तो, ये डबल स्टैंडर्डस किस बात के ? ”
“पाकिस्तानी गानों को पुरी तरह हटा दीजिए”- जसबीर जस्सी
जसबीर जस्सी ने आगे बोला कि “या तो आप यूट्यूब, स्पॉटिफाई और दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म से इन कलाकारों के सारे गाने हटा दीजिए। लेकिन आप किसी एक कलाकार पर विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं। यह तो यही बात हो गई कि कोई आपके घर खाने के लिए कुछ लेकर आए और फिर आप उसे दुश्मन बोलें पर आप उसके साथ लाई गई चीजें या मिठाइयां खाते रहें। अगर आप पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करना चाहते हैं, तो उन्हें पूरी तरह बैन कर दीजिए।”
‘सरदार जी 3’ पर विवाद का कारण
दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ (Sardaar ji 3) रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर चुकी है। दिलजीत की इस फिल्म के ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देखने के लोग एक्टर पर बुरी तरह भड़क रहे हैं। हर तरफ दिलजीत को बॉयकॉट करने की मांग हो रही है। फिल्म वर्कर्स यूनियन (FWICE) ने भी दिलजीत पर बैन लगाने को कह दिया है। यूनियन के मुताबिक पाकिस्तानी स्टार के साथ काम करके देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। दिलजीत की फिल्म ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर के अलावा नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर, जैस्मिन बाजवा और सपना पब्बी भी अहम किरदार निभा रहे हैं।