Bigg Boss 18 News : रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) के ग्रैंड फिनाले काफी दमदार रहा। बिग बॉस सीजन 18 के विनर की ट्रॉफी करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने उठाई है। बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी शामिल होने वाले थे। जब लोगों को पता चला कि अक्षय कुमार फिनाले में आने वाले हैं, तो उनके फैंस में ख़ुशी का माहौल छा गया। लेकिन अक्षय कुमार बिग बॉस के सेट से बिना शूट किए ही वापस चले गए थे। अब इस पर अक्षय ने चुप्पी तोड़ी है।
फिल्म के प्रमोशन के लिए आए थे अक्षय
दरअसल अक्षय कुमार “बिग बॉस 18” के सेट पर अपनी आने वाली फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) का प्रमोशन करने आने वाले थे। उनका शूट सलमान खान के साथ होने वाला था। अक्षय तो सेट पर ऑन-टाइम पहुंच गए थे। लेकिन सलमान खान लेट हो गए। जिसकी वजह से अक्षय कुमार बिना शूट किए ही वापस लौट गए।
“वह लेट नहीं थे” – अक्षय कुमार
इस बात को खुद शो के होस्ट सलमान खान ने ग्रैंड फिनाले में उठाया था। उन्होंने कहा था कि “उनके लेट होने की वजह से अक्षय कुमार शूट नहीं कर पाए।” वहीं अब अक्षय कुमार ने भी इस बात पर खुलकर बात की। अक्षय कुमार ने कहा कि “वह लेट नहीं थे। मैं टाइम पर वहां पहुंच गया था। वह थोड़ी देर बाद आए। क्योंकि उन्हें कुछ पर्सनल काम था। हमने थोड़ी देर बात की और उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें 35 से 40 मिनट लेट हो जाएगा। हालांकि, मुझे जाना था, इसलिए हमने काम बात की और मैं चला गया। वीर पहाड़िया वहां मौजूद थे।”
गौरतलब हो कि अक्षय कुमार और सलमान खान दोनों बड़े पर्दे पर एक साथ धूम मचा चुके हैं। दोनों एक साथ फिल्म “मुझसे शादी करोगी” में नजर आए थे।