Delhi Vidhansabha Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) में अब ज्यादा समय बाकी नहीं है। इसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज मंगलवार, 21 जनवरी को अपने संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा जारी कर दिया है। भाजपा के संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा युवा मतदाताओं पर ज्यादा फोकस कर रहा है।
“यह मोदी की गारंटी” – अनुराग ठाकुर
सांसद अनुराग ठाकुर ने संकल्प पत्र का अनावरण करते हुए कहा कि “हम दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता देंगे और दो बार की यात्रा और आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति करेंगे। यह मोदी की गारंटी है।”
भाजपा का संकल्प पत्र-2
- केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा : दिल्ली के सरकारी संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
- परीक्षाओं के लिए 15 हजार की मदद : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिल्ली के छात्रों को 15 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।
- अनुसूचित जाति के छात्रों को मदद : अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टाइपेंड योजना की शुरुआत की जाएगी। प्रति माह एक हजार रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
- ऑटो टैक्सी डाइवर्स के लिए बड़ा वादा :ऑटो टैक्सी ड्राइवर्स के लिए ऑटो टैक्सी वेलफेयर बोर्ड बनाएंगे। इसके गठन के बाद 10 लाख रुपए तक का जीवन बीमा और 5 लाख रुपए दुर्घटना बीमा देंगे।
- घरेलू सहायक वेलफेयर बोर्ड : माली, सफाईकर्मी या खाना बनाने वाले ऐसे लोगों को 10 लाख रुपए का जीवन बीमा दिया जाएगा और जो लोगों के घरों में काम करते हैं। इन्हें 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा।
- रेहड़ी-पटरी वालों को दिया जाएगा लोन : रेहड़ी पटरी वालों को बिना कुछ गिरवी रखे लोन दिया जाएगा।
- घोटलों पर SIT बनेगी : आम आदमी पार्टी के घोटालों की एसआईटी जांच कराई जाएगी।
बता दें कि भाजपा ने संकल्प पत्र के पहले हिस्से में भी कई बड़े वादे किए थे। गौरतलब हो कि 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 70 सीटों पर 5 फरवरी को चुनाव होगा। वहीं नतीजों का ऐलान 8 फरवरी को किया जाएगा।