Shamli Encounter : उत्तर प्रदेश (Uttar-Pradesh) के शामली (Shamli) में यूपी एसटीएफ और अपराधियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ 20 जनवरी की रात को हुई। इस कार्रवाई में यूपी एसटीएफ ने अरशद और उसके तीन साथियों का एनकाउंटर कर दिया। बता दें कि अरशद 1 लाख का इनामी बदमाश था। एनकाउंटर के दौरान एक पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। फिलहाल डॉक्टर ने उसपर कोई जानकारी साझा नहीं किया है।
इनामी बदमाश हुआ ढेर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस और अपराधियों के बीच यह मुठभेड़ शामली के झिंझाना इलाके में हुई है। दोनों तरफ से जारी फायरिंग में मुस्तफा कग्गा गैंग के मेंबर अरशद और उसके तीन साथी मनजीत, सतीश व एक अज्ञात गंभीर से घायल हुए हैं। हालांकि बाद में सभी की मौत हो गई।
मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर को लगी गोली
बता दें कि अरशद पर एडीजी जोन ने एक लाख का इनाम रखा हुआ था। अरशद के ऊपर लूट, हत्या समेत 17 मामले दर्ज थे। एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील को मुठभेड़ के दौरान कई गोलियां लगी हैं। करनाल के अमृतधारा अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता रेफर कर दिया गया है।
30 मिनट तक दोनों तरफ से चली फायरिंग
जानकारी के मुताबिक़ एसटीएफ मेरठ को गुप्त सूचना मिली थी कि शामली के झिंझाना क्षेत्र में बदमाश लूट के इरादे से जा रहे हैं। इसके बाद एसटीएफ टीम मौके पर पहुंची। दोनों तरफ से लगभग 30 मिनट फायरिंग हुई। एसटीएफ ने मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य अरशद और उसके तीन साथियों ढेर कर दिया।