PM Modi News : इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो (Prabowo Subianto) 76वें गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आए हैं। सुबियांतों शनिवार, 25 जनवरी को ही भारत पहुंच चुके हैं। उनका स्वागत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्राबोवो सुबियांतो ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में आज प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो डोनेशिया के चौथे राष्ट्रपति हैं जो गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेने वाले हैं।
पीएम मोदी ने किया इंडोनेशियाई राष्ट्रपति का स्वागत
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इंडोनेशियाई राष्ट्रपति का स्वागत किया। उन्होंने कहा “इंडोनेशिया भारत के पहले गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि देश था और यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि जब हम गणतंत्र के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, तो इंडोनेशिया एक बार फिर इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बना है। मैं राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो का हार्दिक स्वागत करता हूं।”
समुद्री सुरक्षा को लेकर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि “आज राष्ट्रपति प्रबोवो के साथ आपसी सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा हुई। रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए रक्षा क्षेत्र में विनिर्माण और आपूर्ति में साथ काम किया जाएगा। हमने समुद्री सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, आतंकवाद निरोध और डी-रेडिकलाइजेशन में सहयोग पर भी दल दिया है। समुद्री सुरक्षा और संरक्षा में हुए समझौते से अपराध की रोकथाम, खोज और बचाव तथा क्षमता निर्माण में हमारा सहयोग और मजबूत होगा। पिछले कुछ वर्षों में हमारा द्विपक्षीय व्यापार तेजी आई है और पिछले वर्ष यह 30 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया।”
भारत-इंडोनेशिया के रिश्ते पर बोले प्रबोवो सुबियांतो
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने कहा, “आज राष्ट्रपति ने मेरा बहुत सम्मान के साथ स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार तथा मेरे और मेरी सरकार के बीच बहुत गहन और बेहद स्पष्ट चर्चा हुई। हमने साझा हित के कई प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा की। हम आर्थिक क्षेत्र में सहयोग के स्तर को बढ़ाना चाहते हैं। मैंने अपनी टीम को विनियमन को तेज करने, नौकरशाही को कम करने और भारत-इंडोनेशिया के साझा द्विपक्षीय हितों को सबसे आगे रखने के निर्देश दिए हैं।”