Mahakumbh Mela 2025 : महाकुंभ 2025 (MahaKumbh) को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। संगम में स्नान के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। मकर संक्रांति के दिन जितनी प्रशासन ने उम्मीद की थी, उससे दुगनी संख्या में लोग अमृत स्नान के लिए पहुंच गए। मकर संक्रांति के दिन भीड़ के सारे अनुमान फेल साबित हुए। जानकारी के मुताबिक़ एक दिन में करीब चार करोड़ आबादी ने मकर संक्रांति के दिन अमृत स्नान किया। वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की बात कही गई है। अनुमान लगाया जा रहा था कि 4 करोड़ के आसपास भीड़ रही होगी। ये आंकड़ा दुनिया में एक दिन में किसी शहर में पहुंचने वाले यात्रियों की सबसे ज्यादा संख्या है। भारत की राजधानी दिल्ली से भी ज्यादा है। भारत की राजधानी दिल्ली की संख्या लगभग 3.3 करोड़ है।
2 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का था अनुमान
बता दें कि सरकारी आंकड़ों के हिसाब से महाकुंभ में 2 दिन में 5.25 करोड़ लोगों ने अमृत स्नान किया। मकर संक्रांति के अवसर पर 3.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। महाकुंभ में चारों तरफ सिर्फ सिर से सिर टकराते दिख रहे थे। भीड़ इतनी थी कि कदम रखने तक की भी जगह नहीं थी। लोग सिर पर गठरी बांधे, बगल में झोला टांगे आधी रात से ही लोग गंगा की तरफ बढ़ रहे थे। भीड़ धक्का-मुक्की कर रही थी। घाटों पर कपड़े बदलने के लिए भी जगह नहीं थी।
एक साथ चार इमरजेंसी प्लान करने पड़े लागू
मेलाधिकारी विजय किरन आनंद का कहना है कि महाकुंभ में मकर संक्रांति के अमृत स्नान में 2 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान का अनुमान था। लेकिन, अनुमान से ज्यादा भीड़ पहुंचने पर थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा। संख्या ने अनुसार जो प्रबंध किए गए थे। उनको समय रहते बदलना पड़ा। दबाव कुछ इस कदर बढ़ा कि एक नहीं, बल्कि चार-चार इमरजेंसी प्लान लागू करने पड़े। तब जाकर कुछ हालात काबू में आए।
6 लोगों की हार्ट अटैक से मौत
महाकुंभ में मकर संक्रांति के दिन अमृत स्नान करने आए महाराष्ट्र के सोलापुर के पूर्व मेयर व एनसीपी नेता महेश कोठे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह मकर संक्रांति की अवसर पर संगम में अमृत स्नान करने के लिए पहुंचे थे। स्नान करने के बाद वह बेहोश हो गए, तो उन्हें केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं नोएडा से आए सेना के पूर्व ब्रिगेडियर राजीव मिनोचा को भी हार्ट अटैक आ गया। वह पत्नी प्रिया के साथ वह संगम में मकर संक्रांति स्नान के लिए आए थे। इसी तरह से 10 और श्रद्धालुओं की तबीयत खराब होने पर उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में बने केंद्रीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
10 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद
महाकुंभ के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम में 6 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। माना जा रहा है कि तीसरे शाही स्नान पर 10 करोड़ से ज्यादा लोग प्रयागराज पहुंचेंगे। महाकुम्भ में 16 जनवरी से 24 फरवरी तक ‘संस्कृति का महाकुम्भ ‘ होगा।