Jasprit Bumrah Player of the Month : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक ख़ास अवॉर्ड से नवाजा जा रहा है। आईसीसी ने बुमराह को ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड के लिए चुना है। ये जानकारी आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए शेयर की है। बुमराह ने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खतरनाक गेंदबाजी की थी। बता दें कि बुमराह को भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।
बुमराह का शानदार प्रदर्शन
गौरतलब हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में बुमराह टॉप पर थे। उन्होंने कुल 5 मैचों में 32 विकेट लिए थे। बुमराह ने कुल 151.2 ओवर फेंके थे। इस सीरीज में उनका 13.06 का औसत रहा था। बुमराह सबसे अच्छे औसत के मामले में भी टॉप पर रहे थे।
कमिंस दूसरे नंबर पर शामिल
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज कमिंस को भी पछाड़ दिया था। कमिंस सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर थे। ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ खिताब की दौड़ में कमिंस भी शामिल थे। लेकिन बुमराह से वह पीछे रह गए।
बुमराह का शानदार प्रदर्शन
सबसे घातक गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह भारत के लिए अभी तक 45 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 205 विकेट लिए हैं। एक मैच में तो 86 रन देकर 9 विकेट लेकर काफी शानदार प्रदर्शन भी किया था। बुमराह ने भारत के लिए अभी तक 89 वनडे मैच खेले हैं। बुमराह ने वनडे में 149 विकेट लिए हैं।