Mahakumbh News 2025 : महाकुंभ का प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) 29 जनवरी को है। मौनी अमावस्या की तैयारियों की समीक्षा के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) खुद प्रयागराज जाएंगे। इसके साथ ही वह पांच फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर भी तैयारियों का जायजा करेंगे। वहीं 27 जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह और एक फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भी आगमन होना है। इस संबंध में भी चर्चा हो सकती है।
मौनी अमावस्या का लिया जायजा
बता दें कि सीएम योगी का एक हफ्ते के भीतर यह तीसरा दौरा होगा। इससे पहले वह रविवार को कुंभ पहुंचे थे। उसके बाद बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल होने के बाद उन्होंने संगम स्नान भी किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को वह महाकुंभ मे रहेंगे। तकरीबन आज 4 बजे वह वापस लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
“ये सदी भारत की” – सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कहा “हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमें महाकुंभ 2025 देखने का अवसर मिला .इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने त्रिवेणी संगम – गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के पवित्र संगम पर पवित्र डुबकी लगाई। पौष पूर्णिमा की। पीएम मोदी ने सही कहा है कि ये सदी भारत की है…”
महाकुंभ में इस समय मौनी अमावस्या (29 जनवरी) की तैयारियां काफी जोरों-शोरों से चल रही हैं। मौनी अमावस्या पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।