Shreya Ghoshal News : बॉलीवुड की फेमस प्ले बैक सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल सिंगर का सोशल मीडिया एक्स अकाउंट हैक हो गया है। इस बात की जानकारी, श्रेया घोषाल ने खुद अपने इंस्टा अकाउंट के जरिए दी है।
श्रेया घोषाल का ‘X’ अकाउंट हुआ हैक
श्रेया घोषाल ने शनिवार, 1 मार्च को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जानकारी दी कि उनका एक्स आकउंट हैक हो गया है। साथ ही उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा “मेरा एक्स अकाउंट 13 फरवरी को हैक हो गया है। मैंने एक्स टीम तक पहुंचने के लिए अपनी तरफ से हर कोशिश कर ली है। मैं अपना अकाउंट तक डिलीट नहीं कर पा रही हूं। क्योंकि मैं अब उसे लोग इन नहीं कर सकती हूं। प्लीज किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। साथ ही मेरे लिखे किसी पोस्ट पर ध्यान ना दें। अगर अकाउंट रिकवर हो गया है और सेफ है तो मैं एक वीडियो के जरिये पर्सनली अपडेट करूंगी।”
#BreakingNews | श्रेया घोषाल का X अकाउंट हुआ हैक
➡️सिंगर ने पोस्ट कर दी जानकरी#ShreyaGhoshal @X #IndiaForums #IF #ShreyaGhoshal #Bollywood #Hacked #X #Trending #jantantratv pic.twitter.com/uBA88LYtEk
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 1, 2025
बता दें कि श्रेया घोषाल को हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ओबेसिटी से निपटने और हेल्दी लाइफ स्टाइल जीने के बारे में बोलने के लिए प्रभावशाली शख्सियतों में से एक के रूप में चुना गया था।