Donald Trump News : डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है। डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। अमरीका की कमान अपने हाथ में लेते हुए डोनाल्ड ट्रंप एक्शन में नजर आ रहे हैं। आने वाले समय में अमेरिका का क्या स्टैंड होगा इसकी एक झलक शपथ ग्रहण समारोह में देखने को मिल चुकी है। शपथ लेने के तुरंत बाद ट्रंप ने कुछ ऐसा कहा जिससे 11 देशों में खलबली मच गई। इस लिस्ट में भारत और चीन भी शामिल हैं।
ब्रिक्स देशों पर 100 फीसदी टैरिफ
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को खुली चेतावनी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेते ही कहा कि ब्रिक्स देशों पर 100% टैरिफ लगाया जा सकता है। इसमें स्पेन भी शामिल हैं। दिसंबर में ही डोनाल्ड ट्रंप ने इसका इशारा कर दिया था कि वह ब्रिक्स देशों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। हालांकि इस पर उन्होंने शर्त भी रखी थी।
ब्रिक्स में शामिल दस देश
ब्रिक्स में दस देश हैं- ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात, स्पेन ब्रिक्स का हिस्सा नहीं है। लेकिन अमेरिका के प्रहार से वह बच नहीं पाया है।
डोनाल्ड ट्रंप की धमकी
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि “अगर ब्रिक्स देश अमेरिका विरोधी नीतियां लाते हैं तो उन्हें अंजाम भुगतने को तैयार रहना होगा। वे फिर कभी खुश नहीं रह पाएंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने दिसंबर महीने में भी कहा था कि अगर ब्रिक्स देशों ने अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोशिश में नई करेंसी लाई तो अमेरिका उन पर 100 फीसदी का टैरिफ लगाएगा।”
भारत ब्रिक्स का अहम सदस्य
डोनाल्ड ट्रंप की इस धमकी का असर भारत पर भी पड़ने वाला है। भारत ब्रिक्स के अहम सदस्यों में से एक है। ट्रंप का ये बयान उस नजरिये से भी अहम है। क्योंकि फिलहाल ब्रिक्स देश अपनी नई करेंसी पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, उस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं है।