Jammu Chenab Rail Bridge Inauguration : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 6 जून को जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। वह आज वहां चिनाब नदी पर बने रेल ब्रिज का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह जम्मू-कश्मीर की पहली यात्रा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। कटरा और श्रीनगर के बीच की दूरी लगभग 3 घंटे में पूरी की जा सकेगी।
#BreakingNews | “हम श्रद्धा के साथ कहते रहे हैं, कश्मीर से कन्याकुमारी तक,यह अब रेलवे नेटवर्क के लिए भी हकीकत बन गया है”
➡️कटरा से पीएम मोदी का संबोधन#ChenabRailBridge #ChenabBridge #JammuKashmir #NarendraModi #IndianRailway #AshwiniVaishnaw #Breakingnews #NewsUpdate #BJP… pic.twitter.com/dLHCb3zn7g
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 6, 2025
पीएम मोदी ने ब्रिज का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज का ये कार्यक्रम भारत की एकता और भारत की इच्छाशक्ति का विराट उत्सव है। माता वैष्णो देवी के आर्शीवाद से आज वादिए कश्मीर भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गई है। हम कहते आए हैं कि कश्मीर से कन्याकुमारी और ये अब रेलवे नेटवर्क के लिए हकीकत बन गया है।”
कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने कहा, “थोड़े देर पहले मुझे चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज का लोकार्पण करने का अवसर मिला और आज ही दो नई वंदे भारत ट्रेनें जम्मू-कश्मीर को मिली है।इसके साथ ही 46,000 करोड़ रुपए के परियोजना जम्मू-कश्मीर के विकास को नई गति देगी।”
“इंजीनियरिंग का बेहतर नमूना”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि इस प्रोजेक्ट ने हमारे कार्यकाल में गति पकड़ी और हमने इसे पूरा करके दिखाया। रास्ते में आने जाने की मुश्किलें, मौसम की परेशानी, लगातार पहाड़ों से गिरते पत्थर, ये प्रोजेक्ट पूरा करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमारी सरकार ने चुनौती को ही चुनौती देने का रास्ता चुना है। हमारा अंजी ब्रिज भी इंजीनियरिंग का बेहतर नमूना है। ये भारत का पहला केबल-सपोर्टेड रेलवे ब्रिज है। ये दोनों ब्रिज सिर्फ ईट, सीमेंट, स्टील और लोहे के ढांचे नहीं है बल्कि ये पीर पंजाल की दुर्गम पहाड़ियों पर खड़ी भारत की शक्ति का जीवंत प्रतीक है।”
“इंडस्ट्री को गति मिलेगी”
पीएम मोदी ने कहा, “चिनाब ब्रिज हो या फिर अंजी ब्रिज हो ये जम्मू-कश्मीर की समृद्धि का जरिया बनेंगे। इससे टूरिज्म तो बढ़ेगा ही इकोनॉमी के दूसरे सेक्टर्स को भी लाभ होगा। जम्मू कश्मीर की रेल कनेक्टिविटी दोनों क्षेत्रों के कारोबारियों के लिए नए अवसर बनाएगी। इससे यहां की इंडस्ट्री को गति मिलेगी।”
“मुकुट मणि की तरह चमकता”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर, मां भारती का मुकुट है। ये मुकुट एक से बढ़कर एक खूबसूरत रत्नों से जड़ा हुआ है। ये अलग-अलग रत्न, जम्मू कश्मीर का सामर्थ्य हैं। यहां की पुरातन संस्कृति, यहां के संस्कार, यहां की आध्यात्मिक चेतना, प्राकृति का सौंदर्य, यहां की जड़ी बूटियों का संसार, फलों और फूलों का विस्तार, यहां के युवाओं में जो कौशल है वो मुकुट मणि की तरह चमकता है।”