Piyush Chawla Retirement News : भारतीय क्रिकेटर पियूष चावला ने क्रीकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने पिछले साल मुंबई इंडियंस के खेला था। उन्होंने IPL 2025 के ऑक्शन में भी अपना नाम दिया था लेकिन अनसोल्ड रहे थे। आईपीएल सीजन 2025 खत्म होने के बाद उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह ऐलान अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया है।
View this post on Instagram
पियूष चावला ने लिया संन्यास
पियूष ने आईपीएल सीजन 18 के लिए भी अपना नाम ऑक्शन लिस्ट में दिया था। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था, लेकिन उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था। वह इस साल अनसोल्ड रहे थे। उनके आईपीएल करियर पर नजर डालें तो वह पहले सीजन से खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी शुरूआत पंजाब किंग्स टीम के साथ की थी। पियूष कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस टीम का भी हिस्से रहे थे। उन्होंने आईपीएल के कुल 192 मैच खेले, साथ ही 192 विकेट भी अपने नाम किए।
2006 में किया था अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू
पियूष चावला ने साल 2006 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने 9 मार्च को मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद उन्होंने साल 2007 में वनडे और 2010 में टी20 में डेब्यू किया। पियुष ने 6 साल के क्रिकेट करियर में 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेले।