Dino Morea News : बॉलीवुड एक्टर डीनो मोरिया पिछले काफी दिनों से मीठी नदी सिल्ट घोटाला मामले को लेकर जांच के घेरे में थे। इस मनी लॉन्ड्रिग मामले में एक्टर के घर ईडी ने छापेमापी की है। जिसमें 15 जगह शामिल हैं। डिनो मोरिया का बांद्रा स्थित घर में 6 जून को सुबह 8 बजे से उनके घर पर तलाशी की गई। इस मामले में एक्टर से दो बार ईओडब्लू पूछताछ कर रही है।
फिल्म एक्टर डिनो मोरिया से 65 करोड़ रुपये के मीठी नदी सफाई स्कैम मामले में मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेस विंग (EOW) पूछताछ कर चुका है। इसके साथ ही एक्टर को इस मामले में समन भी भेजा गया था। अब ईडी की टीम एक्टर के बांद्रा स्थित घर पर कुछ कागजात लेने के लिए पहुंची है।