Ziddi Girls Release Date : जब से OTT का दौर शुरू हुआ है तब से OTT लोगों को काफी पसंद आ रहा है। OTT प्लेटफॉर्म आजकल खाफी ट्रेंड में है। इस प्लेटफॉर्म पर बेहद ही दिलचस्प वेब सीरीज, मूवीज और लाइव शोज छाए रहते हैं। यहां पर हर तरह की फिल्म, वेब सीरीज आपको देखने को मिलेगी। कुछ आपका मनोरंजन करती है और कुछ आपको प्रेरणा देती है। अब अगर आपका मन एक टीन ड्रामा देखने का है तो OTT पर जल्द ही ‘जिद्दी गर्ल्स’ (Ziddi Girls) रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में पांच लड़कियों की कहानी दिखाई जाएगी।
‘जिद्दी गर्ल्स’ की कहानी
इस वेब सीरीज में पांच लड़कियों की कहानी दिखाई गई है। जो दिल्ली के एक फेमस कॉलेज में पढ़ती है। वो सभी अपने सपने पूरा करना चाहती है। इन सभी में गहरी दोस्ती दिखाई गई है। सीरीज में सभी लड़कियां एक- दूसरे को सपोर्ट करती नजर आएंगी।
कब होगी रिलीज ‘जिद्दी गर्ल्स’?
‘जिद्दी गर्ल्स’ एक 8 एपिसोड वाली वेब सीरीज है। जिसमें पांच लड़कियां अहम भूमिका में हैं। अब अगर इसकी रिलीज़ डेट की बात करें तो यह 27 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। ‘जिद्दी गर्ल्स’ का ट्रेलर 17 फरवरी को ही रिलीज़ हो गया था। ट्रेलर के रिलीज होते ही यह हर तरफ छा गई है। लोगों को यह ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है। इसकी आलिया भट्ट और अनिल कपूर ने भी तारीफ की है।
कौन है ‘जिद्दी गर्ल्स’ की स्टारकास्ट ?
- नंदिता दास (Nandita Das)
- रेवती (Revathy)
- अतिया तारा नायक (Atiya Tara Nayak)
- उमंग भदाना (Umang Bhadana)
- जैना अली (Zaina Ali)
- दिया दामिनी (Deeya Damini)
- अनुप्रिया करौली (Anupriya Caroli)