Pakistan Train Hijack News : पाकिस्तान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है। बलोच आर्मी ने ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को अपना बंधक बना लिया है। सोशल मीडिया पर ट्रेन को हाईजैक करने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी गई है।
पाकिस्तान में ट्रेन हुई हाईजैक
इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब जाफर एक्सप्रेस पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान से पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी। उसी दौरान बलोच आर्मी ने ट्रेन को अपने कब्जे में ले लिया। बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, आतंकवाद निरोधक बल (एटीएफ) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के लोग शामिल हैं। साथ ही बीएलए ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रेन में मौजूद सैनिकों ने किसी भी तरह की कोई कार्रवाई करने की कोशिश की तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा।
महिलाओं और बच्चों को किया रिहा
बता दें कि बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को रिहा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक़ बीएलए की फिदायीन यूनिट और मजीद ब्रिगेड इस ऑपरेशन को लीड कर रही है। बता दें कि कुछ दिनों पहले बलूच आर्मी ने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ एक नए हमले का ऐलान किया था।