Eid-Ul-Fitr 2025 News : देशभर में ईद-उल-फितर का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। दिल्ली की जामा मस्जिद में लोगों ने ईद की नमाज अदा की। वहीं, ईद को लेकर देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आज उत्तर-प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यूपी के लखनऊ से संभल तक पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है। साथ ही हर जगह शांति का माहौल बनाया जा रहा है। ताकि शांति से ईद का त्यौहार मनाया जा सके।
#Eid2025 | देशभर में आज ईद के त्योहार की धूम
➡️ भाईचारे और खुशियों का प्रतीक है ईद
➡️ मस्जिदों, ईदगाहों में अदा की जा रही नमाज
➡️ नमाज के बाद ईद की मुबारकबाद दे रहे लोग#EidMubarak #Eid2025 #Festival #Trending #jantantratv #JTV #HindiNews #jtv pic.twitter.com/FbDgPHsR5v
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 31, 2025
काली पट्टी बांधकर की नमाज अदा
भोपाल की ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए लोगों ने बांह पर काली पट्टी बांधी हुई थी। बता दें कि हाल ही में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वे आज वक्फ (संशोधन) विधेयक के विरोध में बांह पर काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करें। पश्चिम बंगाल के कोलकाता की नखोदा मस्जिद के बाहर भी नमाज अदा करने के लिए लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी। लोगों आपस में गले मिलकर एक दूसरे को ईद की शुभकामनाएं देतेे नजर आए।
#Eid2025 | देशभर में ईद की नई सुबह.. नई रौनक
➡️ कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक ईद की खुशी
➡️ ईद के त्योहार का जोरदार जश्न#EidMubarak #EidMubarak2025 #Festival #Trending #jantantratv #JTV #HindiNews #jtv pic.twitter.com/K7F4ZZr2OG
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 31, 2025
इकबाल अंसारी ने दी ईद की शुभकामनाएं
वहीं, इस बीच अयोध्या भूमि विवाद मामले में पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा, “ईद का मतलब मिलजुलकर त्योहार मनाना है। मैं सभी को ईद की बधाई देता हूं, चाहे वो हिंदू हो या मुस्लमान।”
DCP पश्चिम ने दिया बयान
ईद-उल-फितर 2025 समारोह पर DCP पश्चिम, लखनऊ विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा, “लखनऊ में आज ईद की नमाज अदा की जा रही है। इस दौरान सुरक्षा के बहुत ही व्यापक और पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। हम लगातार CCTV और ड्रोन की मदद से भी निगरानी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी 24 घंटे निगरानी की जा रही है। व्यवस्था बहुत पुख्ता की गई है। AI तकनीक से लैस ड्रोनों का उपयोग किया जा रहा है।”
अब्बास नक़वी ने कहा ईद मुबारक
ईद-उल-फितर के मौके पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा, “सभी देशवासियों को ईद की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और सभी जगह पूरे जश्न के साथ ईद मनाई जा रही है। ये मीठी ईद है तो इस ईद में कोई कड़वी बात नहीं होनी चाहिए और न ही कोई हरकतें होनी चाहिए।”