AAP Student Wing News : आम आदमी पार्टी अब अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ उसका फोकस इस बार युवा हैं। पार्टी युवाओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है। जिसके लिए पार्टी ने एक बड़ा कदम उठाया है। आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार, 20 मई को आम आदमी पार्टी की छात्र विंग को लॉन्च किया है। केजरीवाल ने छात्र विंग सोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (ASAP) लॉन्च की। इस दौरान केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और अवध ओझा भी मौजूद रहे।
#BreakingNews | दिल्ली में AAP की स्टूडेंट विंग ASAP लॉन्च |
➡️”दिल्ली के सभी स्कूल BJP ने बर्बाद किए”-केजरीवाल#ASAP #AAP #ArvindKejriwal #NewsUpdate #Delhi #JantantraTv @AamAadmiParty @ArvindKejriwal pic.twitter.com/cMRUXLdIFY
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 20, 2025
आप ने लॉन्च की स्टूडेंट विंग
केजरीवाल ने कहा कि “मुझे बेहद खुशी है कि आज आम आदमी पार्टी का स्टूडेंट विंग ASAP लॉन्च हो रहा है। अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स क्या है। आज हमारे देश में काफी समस्याएं हें, खाने के लिए नहीं है। अस्पताल खुश नहीं है, कोई खुश नहीं है। सभी समस्याओं की जड़ आज की राजनीति है।”
“कांग्रेस, भाजपा राजनीति के एक ही धर्रे पर”
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि “कांग्रेस, भाजपा राजनीति के एक ही धर्रे पर चल रही है। यही तो मैन स्ट्रीम पॉलिटिक्स की समस्या है। आपको सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं ये सभी राजनीति है, आपको इसका हिस्सा बनना ही पड़ेगा। आप ने देश की राजधानी में 10 साल राजनीति की। अब पंजाब में आप की सरकार है। यही अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स है।”
“फीस मंहगी नहीं होने देंगे”
भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि “हम कहते हां कि फीस मंहगी नहीं होने देंगे। इनकी सरकार बनते ही 3 महीने के भीतर फीस बढ़ गई। हम फीस महंगी नहीं होने देंगे। इन लोगों ने सरकारी स्कूल बर्बाद कर दिए। जब हमारी सरकार बनी तो शिक्षा माफिया पर लगाम लगाई गई। हमने बड़े लोगों से लड़ाई लड़ी, लेकिन सरकारी स्कूल के बाहर बाउंसर लगा दिए।”
“जेल में डालना मैन स्ट्रीम पॉलिटिक्स”
केजरीवाल ने कहा कि “दिल्ली में सड़क 250 करोड़ की, देश की सारी संपत्ती को अपने दोस्तों को दे दिया है। एक-एक कर पैसा जनता के लिए खर्च करना अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स है। गलत तरीके से चुनाव लड़ना और जीतना न स्ट्रीम पॉलिटिक्स है, जो आपके खिलाफ बोले उसको पकड़कर जेल में डालना मैन स्ट्रीम पॉलिटिक्स है।”