West Bengal Protest Against Waqf Amendment Bill : पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए हैं। बड़ी संख्या में लोगों में लोगों ने बंगाल के बड़े शहरों जैसे कोलकाता सरकार के खिलाफ जुलूस, नारेबाजी और तख्तियों के साथ विरोध किया। मुसलमानों ने सरकार से वक्फ बिल वापस लेने का मांग की है। सिर्फ पश्चिम बंगाल ही नहीं गुजरात, हैदरबाद जैसे कई शहरों में विरोध प्रर्दशन जारी है। वक्फ बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठन अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
सड़को पर तख्तियां लेकर उतरे मुस्लिम
कोलकाता के पार्क सर्कस क्रॉसिंग पर अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनों के कारण क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया और बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर जमा हो गए हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी वक्फ विधेयक पेश करने के लिए बीजेपी पर निशाना साधा है।
ममता ने भाजपा पर साधा निशाना
वक्फ संशोधन बिल का विरोध करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा “जब मौजूदा सरकार को सत्ता से हटाकर नई सरकार बनेगी, तो हम इस वक्फ बिल को रद्द करने के लिए एक नया संशोधन लाएंगे। बीजेपी ने यह वक्फ बिल देश को बांटने के लिए लाया है। मेरे सांसद दिल्ली में वक्फ मुद्दे पर अपनी बात रखने गए हैं। जुमला पार्टी’ का केवल एक ही एजेंडा है- देश को बांटना. वे ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति में विश्वास रखते हैं।”
बहुमत से पास हुआ वक्फ बिल
वक्फ संशोधन बिल 2025 लोकसभा और राज्यसभा दोंनो सदनों से पास हो गया है। बिल के पास होने के बाद देश के कई हिस्सों में मुस्लिम समाज में नाराजगी देखने को मिल रही है। मुसलमान सड़को पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच वक्फ एक्ट में बदलाव के खिलाफ शुक्रवार (4 अप्रैल, 2025) को सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल कर दी गई है। कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने वक्फ संशोधन बिल 2025 चुनौती दी है। वक्फ संशोधन विधेयक को राज्यसभा में 95 के मुकाबले 128 मतों से पारित किया है। इससे पहले बुधवार देर रात इसे लोकसभा ने अपनी मंजूरी दे दी थी।