Archana Puran Singh News: अर्चना पूरन सिंह एक एक्टर होनें के साथ-साथ कई कॉमेडी शोज भी जज कर चूकी हैं। अर्चना को उनकी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता हैं। अब काफी समय से कपिल शर्मा शो में नजर आ रही हैं। जिसमें कपील शर्मा उनका मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। वह कह रहे हैं कि “अर्चना सिर्फ हंसने का पैसा लेती है।”
अर्चना पूरन सिंह ने दिया करारा जवाब
अर्चना ने कहा कि “कपिल ने उनका मजाक बना दिया है, कि वह हंसने का पैसा लेती हैं और लोग उनकी बातों को सच समझतें हैं, लेकिन मैं सच नहीं समझते क्योंकी यह एक कॉमेड़ी शो है, जिसमें खुलकर हंसना जरुरी हैं।
“मैं एक कॉमेडी शो जज करने का पैसा”
अर्चना ने आगे कहा, “मैं एक कॉमेडी शो जज करने का पैसा लेती हूं। मैंने इसकी शुरुआत शो कॉमेडी सर्कस से की थी। अब मैं कपिल का शो जज नहीं करने का पैसा लेती हूं, लेकिन एक सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर मुझे ये भी नहीं पता कि मेरा रोल क्या है। कपिल सिर्फ मजाक करता है कि कैसे मुझे हंसने का पैसा मिल सकता है? मुझे शो एंजॉय करने का पैसा मिलता है. क्योंकि मेरी एंजॉयमेंट थोड़ी सी लाउड है, तो इसकी वजह से मुझे पैसा मिलता है। फिर मेरे बच्चों ने भी इसे पिक कर लिया और वो भी सिमिलर पंच मारते हैं। मेरे व्लॉग्स में आप देखेंगे कि मैं तब भी हंस रही होती हूं जब मुझे उसका पैसा नहीं मिलता है। ये सिर्फ एक मजाक है। मैं ये करती हूं क्योंकि ये बहुत फनी है।