Goldy Brar On Sidhu Moose Wala Murder: पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मई, 2022 में बड़ी ही बेदर्दी से हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का आरोप गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और उसके गैंग पर लगा है। दरअसल मौत वाले दिन मूसेवाला पंजाब के मानसा जिले के अपने पैतृक गांव के पास अपनी गाड़ी से जा रहे थे। तभी कुछ लोगों ने उनपर अचानक गोलियां बरसा दी। लोगों ने उनकी गाड़ी पर 100 से ज्यादा गोलियां चलाई थी। इस मामले में 3 साल बीतने के बाद अब गोल्डी बराड़ ने इस राज पर से पर्दा उठाया कि आखिर उसने मूसेवाला की हत्या क्यों कराई?
गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या का खोला राज
हाल ही में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में मर्डर के मुख्य आरोपी सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ ने कहा “अपने अहंकार में आकर मूसेवाला ने ऐसा गलतियां की थीं। जिन्हें माफ नहीं किया जा सकता था। उसे मारने के अलावा हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं था। उसे अपने किए का परिणाम तो भुगतना ही था, या तो यह रहता या हम, बस इतना ही है। लॉरेंस बिश्नोई और सिद्धू मूसेवाला काफी समय से एक दूसरे के संपर्क में थे। मुझे नहीं पता इन दोनों को किसने मिलवाया और न मैंने कभी पूछा। लेकिन ये दोनों काफी बाते करते थे। लॉरेंस की चापलूसी करने के लिए सिद्धू उसे रोजाना गुड मॉर्निंग और गुड नाइट के मैसेज भेजा करता था।”
गोल्डी बराड़ ने बताया कि “मूसेवाला से उनको दिक्कत पंजाब मे पंजाब में कबड्डी टूर्नामेंट को लेकर शुरू हुई। उनके गांव से प्रतिद्वंद्वी आते हैं, वो हमारे प्रतिद्वंद्वियों को बढ़ावा दे रहा था। तभी लॉरेंस और कुछ लोग उससे नाराज हो गए। उन्होंने सिद्धू मूसेवाला को धमकी दी थी और कहा कि वह उसे नहीं छोड़ेंगे।” बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बिश्नोई के सहयोगी और मध्यस्थ विक्की मिद्दुखेड़ा के हस्तक्षेप से तनाव कम हो गया था। लेकिन अगस्त 2021 में मोहाली में मिद्दुखेड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई।”
बराड़ ने आगे बताया कि “सिद्धू की भूमिका सभी जानते थे, जांच कर रही पुलिस जानती थी। यहां तक की पत्रकारों को भी इसके बारे में पता थे। वह सत्ता के लोगों और नेताओं से मिला हुआ था। हमारे प्रतिद्वंदियों की मदद करने के लिए वह राजनीतिक ताकत, धन और अपने संबंधों का इस्तेमाल कर रहा था। हम चाहते थे कि उसके किए की सजा मिले, उस पर मामला दर्ज होना चाहिए था। उसे जेल जाना चाहिए था, लेकिन किसी ने हमारी गुहार नहीं सुनी। इसलिए हमने इसे अपने ऊपर ले लिया। जब शालीनता से बात नहीं सुनी जाती है, तो गोली की आवाज ही सुनाई देती है।”
कौन है गोल्डी बराड़ ?
बता दें कि गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है। वह द गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है। कनाडा से एक्टिव बराड़ को अधिकारिक तौर पर सख्त गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है। साथ ही इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वारंट भी लंबित है।