बॉलीवुड की नई रोमांटिक फिल्म “सैयारा ” जो इस सप्ताह 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई , जिसने पर्दे पर आते ही अपना कमाल दिखाना शुरु कर दिया और साथ ही दर्शकों के दिलों को भी छू लिया….मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म आपको रोने,मुस्कुराने और सोचने पर मजबूर कर सकती है खुबसूरती में लिपटी इस प्रेम गाथा में आपको रोमांस, एक्शन और इमोशमल ड्रामा देखने को भी मिलेगा…अगर बात करें फिल्म की कहानी की तो इसमें वानी और क्रिश दो ऐसे लोग ,जो विपरीत परिस्थितियों से निकलकर प्यार में पड़ते हैं…वानी एक स्वतंत्र विचारों वाली लेखिका है जबकी क्रिश के किरदार को चुप और रहस्यमयी अंदाज़ मे दिखाया गया है
“सैयारा”सिर्फ प्यार के बारे में नही , यह उस जज्ब़ात के बारे में है जो इंसान को भीतर से तोड़ दे…
इस हिन्दी फिल्म में आपको इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे दो नए चेहरे दिखेंगे…. आहान पांडे जिन्होने क्रिश कपूर और अनीत पद्दाSSS जो वानी भत्तरा का रौल निभाते दिख रही है दोनो अभिनेताओ के साथ-साथ सहायक कलाकारों की भी जम कर तारीफ की जा रही है अहान पांडे ने अपने अभिनय की गहरी छाप छोड़ी है उनकी आँखों का दर्द दर्शकों तक पहुँचता दिखा रहा है…रही बात संगीत की तो यह ही फिल्म की आत्मा है “सैयारा 2025” का संगीत दर्शकों की सबसे बड़ी पसंद में से एक है “तुम हो तो”, “हमसफ़र”, “बरबाद” और इसका टाइटल सौंग “सैयारा”पहले से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है…
वही बात करें तकनीकी पक्ष और निर्देशन की तो फिल्म की सिनेमेटोग्राफी विशेष रुप से हिमालय की वादियां जो आँखो को सुकून देती है हालांकि निर्देशन में मोहित सूरी ने धीमी लेकिन गहराई भरी रफ़्तार अपनाई है जो फिल्म की इमोशनल थीम को दर्शकों से जोड़ती है..
अब तक इस फिल्म को 4.8 रैटिंग मिल चुके है..साथ ही सोशल मीडिया पर इसे 2025 की सबसे भावनात्मक फिल्म कहा है हालांकि कुछ दर्शको का कहना है की फिल्म में इमोशनल ड्रामा और लंबा संवाद इसे बोरिंग कर रहा है साथ ही ज्यादातर लोगो ने इसे मन को छू जाने वाला अनुभव बताया है….