Uttar-Pradesh News: उत्तर-प्रदेश के कासगंज को योगी सरकार की तरफ से 724 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा मिला है। इस दौरान एक सराकरी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान को हमारी सेना ने घुसकर मारा और चारों खाने चित कर दिया। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने बीते 10 साल में भारतीय सेना का काफी मजबूत बनाया है।”
#BreakingNews | कासगंज दौरे पर सीएम योगी
➡️ 60 परियोजनाओं का शिलान्यास किया@BJP4UP @myogiadityanath @myogioffice @CMOfficeUP #BJP #CMYogi #Jantantratv #Kasganj #HindiNews #LatestNews #UPDATE pic.twitter.com/HNGlDg5WBb
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 20, 2025
सीएम योगी की पाकिस्तान को चेतावनी
सीएम योगी ने आगे कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में भारत के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया। अगर हमारे पास मजबूत सेना नहीं होती तो पाकिस्तान जैसे दुश्मनों के रहते हुए देश की जनता कैसे सुरक्षित रहती। अब तो भारत ने बता दिया है कि अगर हमारे एक भी नागरिक को छेड़ोगे तो अपने अस्तित्व के लिए जूझोगे और आज पाकिस्तान दुनिया में गुहार लगा रहा है कि एक बार बख्श दो। ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेना के आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण को लेकर लगातार कार्य हुए हैं।”
“कासगंज की जनता को धन्यवाद”
उन्होंने कहा कि “वर्दी की कीमत क्या होता है ये आपने पाकिस्तान की कमर तोड़ते हुए सेना को देखा होगा। सेना ने पाकिस्तान को औकात में लाने का काम किया है। अगर हमारे नागरिक छेडोगे तो तुम्हें जूझना होगा।” उन्होंने कहा कि “कासगंज को 724 करोड़ रूपय की विभिन्न परियोजनाएं मिल रही है। इसके लिए मैं कासगंज की जनता को धन्यवाद देता हूं। इस राज्य में हर तीसरे दिन दंगा होता है। लोगों के मन में काफी शंका है कि अब आगे क्या है?”
“दर्जनों लोग साथ खड़े”
सीएम ने कहा कि “साल 2017 के पहले सरकारों का काम गुंड़ों के साथ मिलकर अराजकता फैलाई। सज्जनों को प्रताड़ित करते थे। दर्जनों लोग साथ खड़े थे। पहले की समाजवादी पार्टी की सरकार कानून से खिलवाड़ करते थे। राज्य की आतंरिक सुरक्षा में पहले समाजवादी पार्टी की भूमिका होती है। 2017 के पहले कोई सुरक्षित नही था, शाम से ही उपद्रवी तांडव करते थे,बेटियां सुरक्षित नही थीं।”