Zomato: डिलीवरी कंपनी जोमैटो की ओर से मंगलवार को कस्टमर्स को एक बड़ा तोहफा मिला है, जोमैटो ने कस्टमर्स नई सुविधा से बड़े ऑर्डर करना और उसकी डिलीवरी बहुत आसान जाएगी
नमिता] Zomato: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो की ओर से मंगलवार को कस्टमर्स को एक बड़ा तोहफा मिला है। जोमैटो ने कस्टमर्स नई सुविधा से बड़े ऑर्डर करना और उसकी डिलीवरी बहुत आसान जाएगी। कंपनी ने इसे लार्ज ऑर्डर फ्लीट का नाम दिया है। इस फ्लीट की मदद से अब आप 50 आदमियों का खाना एक साथ मंगा सकेंगे।
Zomato के CEO ने लॉन्च की ये नई सुविधा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जोमाटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने इस सर्विस की लॉन्चिंग की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि हम देश का पहला लार्ज ऑर्डर फ्लीट लॉन्च करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं। इससे आपको पार्टियां और इवेंट्स करने में आसानी होगी। इस फ्लीट में सारी गाड़ियां इलेक्ट्रिक होंगी और 50 लोगों का खाना एक साथ ले जा सकेंगी।