GDP Growth In India : भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) ने इस साल अक्टूबर-दिसंबर में 6.2 फीसदी की बढ़ोतरी की है। यह पिछली जुलाई-सितंबर के अनुमान 5.6 फीसदी के मुकाबले काफी बेहतर है। इकोनॉमिस्ट्स और डी-स्ट्रीट के एक्सपर्ट्स ने इस साल GDP ग्रोथ को 6.2-6.3 फीसदी के बीच रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।
क्या कहते हैं आंकड़े ?
- Q3FY25 GDP ग्रोथ: 6.2 फीसदी
- पिछले साल (Q3FY24): 9.5 फीसदी ग्रोथ
- 2024-25 GDP ग्रोथ का अनुमान: 6.5 फीसदी
- 2023-24 संशोधित GDP ग्रोथ: 9.2 फीसदी
NSO ने जारी किया नया डाटा
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने 28 फरवरी को नया डाटा जारी किया है। इस रिपोर्ट से पहले 2024-25 के लिए GDP ग्रोथ 6.4 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था। लेकिन अब इसे बढ़कर 6.5 फीसदी कर दिया गया है।
क्या है GDP ग्रोथ की वजह?
- सरकारी खर्च में बढ़ोतरी
- शहरी खपत में सुधार
- सर्विस सेक्टर का योगदान
क्या है भारत का भविष्य ?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भारत की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे मजबूत होती जा रही है। हालांकि यह पिछले साल के ग्रोथ रेट के मुकाबले काफी कम है। NSO ने 2024-25 के लिए GDP ग्रोथ 6.5 फीसदी का अनुमान लगाया है। भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ने के आसार हैं।