केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी टीएमसी सरकार पर तीखा हमला बोला है। शनिवार को उत्तर 24 परगना में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कोलकाता के निकट आनंदपुर इलाके में लगी भीषण आग की घटना को “दुर्घटना नहीं, बल्कि ममता बनर्जी सरकार के भ्रष्टाचार का परिणाम” बताया।
शाह ने मृतक मजदूरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि Wow! Momo से जुड़े गोदाम और पड़ोसी डेकोरेटर के गोदाम में लगी इस आग ने राज्य सरकार और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कई सवाल उठाए जैसे इस मोमो फैक्ट्री/गोदाम में किसका पैसा लगा हुआ है? फैक्ट्री के मालिक कौन हैं? मालिक किसके साथ विदेश की फ्लाइट में गए थे? मालिक को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?
उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना “चीख-चीखकर” बता रही है कि इसमें टीएमसी का भ्रष्टाचार शामिल है। शाह ने कहा कि मजदूर आग में फंसकर चिल्ला रहे थे, लेकिन सरकार चुप रही। आग लगने के 32 घंटे बाद ही राज्य के मंत्री घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घटना की पूरी निष्पक्ष जांच (जिसमें न्यायिक जांच भी शामिल हो) का आदेश दें और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाए।
आपको बता दें कि आग 26 जनवरी 2026 की सुबह करीब 3 बजे पुष्पांजलि डेकोरेटर्स के गोदाम से शुरू हुई और तेजी से पास के Wow! Momo के गोदाम में फैल गई। उस समय अधिकांश मजदूर सो रहे थे और समय पर बाहर नहीं निकल पाए। मृतकों की संख्या विभिन्न रिपोर्टों में 21 से 27 तक पहुंच गई है (कुछ रिपोर्टों में 25 मृत और 27 लापता बताए गए हैं)। पुलिस ने DNA सैंपल लेकर पीड़ितों की पहचान की प्रक्रिया शुरू की है।घटना को लेर Wow! Momo ने बयान जारी कर कहा कि आग उनके गोदाम से नहीं शुरू हुई, बल्कि पड़ोसी से फैली। कंपनी ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा, मासिक वेतन सहायता और बच्चों की शिक्षा का वादा किया है। अब तक कम से कम तीन गिरफ्तारियां हुई हैं, जिनमें Wow! Momo के मैनेजर और डिप्टी मैनेजर शामिल हैं। जांच में फायर सेफ्टी नियमों के उल्लंघन और लापरवाही की जांच हो रही है।
यह दुखद घटना पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक विवाद का केंद्र बन गई है, जहां भाजपा टीएमसी पर सुरक्षा में लापरवाही, भ्रष्टाचार और वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगा रही है। जांच के नतीजे आने पर स्थिति और स्पष्ट होगी।