बैंक धोखाधड़ी के एक पुराने मामले में सीबीआई ने गुरुवार की सुबह कोलकाता के सॉल्टलेक, न्यू टाउन सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की है। केंद्रीय जांच एजेंसी कोलकाता के अलीपुर और न्यूटाउन समेत पांच जगहों पर तलाशी अभियान चला रही है। सीबीआई अधिकारियों ने केंद्रीय बलों के साथ मिलकर गुरुवार सुबह शहर के पांच स्थानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है।
व्यापारियों के घरों पर हुई छापेमारी
शुरुआती खबरों के अनुसार, सीबीआई के अधिकारी कई व्यापारियों के घरों की तलाशी ले रहे हैं। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, एक सरकारी बैंक में फर्जी दस्तावेज पेश करके वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप था। इस आ
रोप के आधार पर पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका था। इसी मामले के आधार पर सीबीआई अधिकारियों ने गुरुवार सुबह तलाशी अभियान शुरू किया है। शिकायत में कहा गया है कि 2016 में, मेसर्स राजेश्वरी आयरन एंड स्टील कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने अपने निदेशकों सुमित कुमार केजरीवाल और आशा केजरीवाल, प्रभाष कुमार मुखर्जी (गारंटर) और कुछ अन्य सरकारी कर्मचारियों और अज्ञात निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर एक आपराधिक साजिश रची और उक्त आपराधिक साजिश के तहत, उन्होंने जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया और उन्हें असली बताकर खातों में हेराफेरी करके 561.71 लाख रुपये की धोखाधड़ी की।
सीबीआई की पांच अलग-अलग टीमें कर रही हैं जांच
सूत्रों के अनुसार, बैंक धोखाधड़ी के जरिये बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ी किये जाने के ठोस इनपुट मिलने के बाद ही सीबीआई ने यह कार्रवाई शुरू की। एजेंसी का मुख्य फोकस इस बात पर है कि धोखाधड़ी की रकम कहां और किस माध्यम से ट्रांसफर की गयी, इसकी पूरी कड़ी सामने लायी जा सके। स्थानीय सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि सीबीआई की पांच अलग-अलग टीमें इस समय तलाशी अभियान में लगी हुई हैं। इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गयी है। सीबीआई के साथ अतिरिक्त केंद्रीय सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है और जिन-जिन स्थानों पर छापेमारी चल रही है, वहां अतिरिक्त जवानों को भी तैनात किया गया है।








