जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अपना वीरता और साहस के चलते सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को इस ऑपरेशन के जरिए जहन्नुम के दर्शन करा दिए। बता दें, कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ शुरु हुई थी इसकी जानकारी पुलिस ने दी। इस ऑपरेशन की पुष्टि चिनार कॉर्प्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर की है। उन्होंने जानकारी दी कि ऑपरेशन अभी भी जारी है और इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। इस संयुक्त अभियान में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष अभियान समूह (SOG), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) समेत अन्य सुरक्षाबल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
Operation Akhal, Kulgam | Chinar Corps, Indian Army tweets, “… One terrorist has been neutralised by the security forces so far. Operation continues.” https://t.co/Z2OTkxdy2D pic.twitter.com/QlwCIs0pEs
— ANI (@ANI) August 2, 2025
2 दिन पहले पुंछ में हुई थी मुठभेड़
इससे पहले 30 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया गया था। सेना के जवानों ने भारी हथियारों से लैस दो आतंकवादियों को मार गिराया था। सूत्रों की मानें तो दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी हो सकती है। शक है कि ये विदेशी आतंकी हैं। सुरक्षा बलों की टीम मिलकर आतंकवादियों से लड़ रही है। अभी तक एक आतंकवादी मारे जाने की खबर हैं। सेना का ऑपरेशन अभी जारी है। उधर, कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियारों को बरामद किया गया है।
इस मुठभेड़ से दो दिन पहले सेना ने बताया कि बुधवार को शिवशक्ति नाम से चलाया गया अभियान पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी संगठनों के मंसूबों के लिए एक बड़ा झटका है। सेना के मुताबिक, ये संगठन जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं।
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया, भारतीय सेना के जवानों ने 30 जुलाई को तड़के पुंछ सेक्टर में ऑपरेशन शिवशक्ति शुरू किया। यह अभियान जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर सैन्य और नागरिक खुफिया इकाइयों द्वारा क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में प्राप्त विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं पर आधारित था। उन्होंने बताया, सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने संभावित घुसपैठ मार्गों पर घात लगाई। नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये और बड़ी मात्रा में युद्ध-सामग्री बरामद की गई।