राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में बुधवार तड़के (7 जनवरी 2026) दिल्ली नगर निगम (MCD) ने फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। दिल्ली हाईकोर्ट के नवंबर 2025 के आदेश पर रामलीला मैदान के पास 38,940 वर्ग फुट अतिक्रमण हटाने के लिए करीब 17-30 बुलडोजर लगाए गए। कार्रवाई रात करीब 1 बजे शुरू हुई और छह घंटे चली। इसमें बरात घर, डिस्पेंसरी, दुकानें और सड़क-फुटपाथ पर अवैध कब्जे ढहाए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मस्जिद का मुख्य ढांचा पूरी तरह सुरक्षित रहा, केवल आसपास के अवैध निर्माण ही तोड़े गए।
कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध किया। भीड़ ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इससे 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हल्का बल प्रयोग किया। करीब 25-30 लोगों के पथराव में शामिल होने की जानकारी है। पुलिस ने 5-10 लोगों को हिरासत में लिया और अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की। CCTV और बॉडी कैमरा फुटेज से आरोपी चिन्हित किए जा रहे हैं।
मस्जिद प्रबंधन कमेटी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कार्रवाई को चुनौती दी थी, जिस पर मंगलवार को नोटिस जारी हुआ। लेकिन कोर्ट ने रोक नहीं लगाई। MCD का कहना है कि 80% से ज्यादा काम पूरा हो गया। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहा।

यह कार्रवाई पुरानी दिल्ली के संवेदनशील इलाके में हुई, जहां 1976 की इमरजेंसी के दौरान भी बुलडोजर एक्शन की यादें हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पुलिस साजिश के एंगल की भी जांच कर रही है।










