उत्तराखंड अक बार फिर प्राकृतिक आपदा का शिकार बन गया । जहां मंगलवार को उत्तरकाशी में भारी बारिश के बाद बादल फटने से भयानक तबाही मच गई. इस भयानक तबाही से धराली गांव तहस-नहस हो गया. पूरा गांव मलबे सिमट गया है। कुछ ही सेकेंड में मलबे का सैलाब कई घरों और होटलों को अपने साथ बहाकर ले गया पानी के सैलाब के बीच लोगों की चीख-पुकार ने दिल को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की खबर सामने है जबकि 50 से ज्यादा लोगों के लापता होने की आशंका बताई जा रही है. इस बीच सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
चपेट में आर्मी कैंप
इस तबाही की चपेट में एक आर्मी कैंप भी आया है। 14 राजपूताना राइफल का ये कैंप हर्षिल इलाके में था, यहां मौजूद जवानों को कुछ भी समझने का मौका नहीं मिला. यहां पर आर्मी मेस और कैफे हैं. बताया जा रहा है कि कई जवानों के इस हादसे में लापता होने की आशंका है. हर्षिल में नदी के किनारे बना हैलीपैड भी बह गया है।
लगातार रेस्क्यू टीम तैनात
NDRF की चार टीमें मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू में जुटी हैं. इसके अलावा आईटीबीपी (ITBP) की तीन टीमों को भी राहत कार्यों में लगाया गया है. अतिरिक्त पुलिस व अन्य आपदा राहत टीमें धराली के लिये रवाना की गयी हैं। लगातार बारिश व भू-स्खलन से कई जगहों पर गंगोत्री हाईवे अवरुद्ध होने के कारण टीमों को पहुँचने में समय लग रहा है।
प्रशासन ने लोगों से नदी से दूर रहने की अपील कर रही हैं। राज्य और केंद्र सरकारें लगातार हालत पर नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन की ओर से हेल्फलाइन नम्बर 01374222126, 01374222722 और 9456556431जारी किया गया है जिनके परिजन लापता है इस पर संपर्क कर सकते हैं। प्रभावित लोगों के लिए बाकी तमाम तरह की व्यवस्था सरकार की तरफ से की जा रही है।
पीएम मोदी ने की CM धामी से बात
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत कर उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में हुई प्राकृतिक आपदा तथा राहत एवं बचाव कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री धामी ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार राहत और बचाव कार्यों में पूरी तत्परता के साथ जुटी हुई है। लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण कुछ क्षेत्रों में कठिनाइयाँ आ रही हैं, लेकिन सभी संबंधित एजेंसियाँ समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता मिल सके। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत कर उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में हुई प्राकृतिक आपदा तथा राहत एवं बचाव कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार राहत और बचाव…
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) August 6, 2025
CM धामी उत्तरकाशी पहुंचे
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के धराली गांव पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने आपदा से हुई क्षति का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने कहा, “भारतीय सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों सहित हमारी सभी एजेंसियां बचाव कार्य कर रही हैं। कल 130 लोगों को बचाया गया। एक खोज और बचाव अभियान चल रहा है… हम सभी को सुरक्षित बचाने के प्रयास कर रहे हैं। मैं इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं।” हर संभव सहायता प्रदान करते हुए पीएम मोदी ने आज बचाव अभियान का विवरण भी लिया…”
#WATCH उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “…अभी जो आपदा कल यहां आई है उसमें हमारी सभी एजेंसियां काम कर रही हैं और सेना के लोग भी काम कर रहे हैं। बचाव अभियान में ITBP, SDRF, NDRF और स्थानीय लोगों सहित सभी लोग बचाव कार्य में लगे हैं। कल 130 लोगों को बचाया गया।… https://t.co/ARE37w3pEf pic.twitter.com/OALmsFiGHi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025