रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। आदित्य धर निर्देशित यह स्पाई थ्रिलर फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई और अब यह हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। 33 दिनों में फिल्म ने भारत में नेट 831.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया, जिससे अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन के 821 करोड़ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि ‘धुरंधर’ सिर्फ ओरिजिनल हिंदी में रिलीज हुई, जबकि ‘पुष्पा 2’ मल्टी-लैंग्वेज थी।
फिल्म की इस सफलता पर यश राज फिल्म्स (YRF) ने आदित्य धर, जियो स्टूडियोज और पूरी टीम को बधाई दी। YRF ने सोशल मीडिया पर लिखा, “धुरंधर सिर्फ एक फिल्म नहीं, भारतीय सिनेमा का मील का पत्थर है। यह सिंगल लैंग्वेज में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई।” उन्होंने आदित्य धर की विजन और टीम के प्रयासों की तारीफ की। रणवीर सिंह ने इसे अपनी ‘अल्मा मेटर’ (YRF से डेब्यू किया था) को गर्व महसूस कराने वाला पल बताया।
‘धुरंधर’ में रणवीर के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल हैं। वर्ल्डवाइड यह 1200 करोड़ के क्लब में पहुंच चुकी है और कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, जैसे नॉर्थ अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई वाली बॉलीवुड फिल्म। ‘पुष्पा 2’ के पोस्टर और तुलना:
यह सफलता बॉलीवुड के लिए नया बेंचमार्क सेट कर रही है। फिल्म की सीक्वल मार्च 2026 में आएगी।








