राज्यसभा (Rajyasabha) में बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह के भाषण से पहले भारी हंगामा देखने को मिला। राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर जारी चर्चा के विपक्षी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति को लेकर सरकार पर हमला किया। इस बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। खड़गे ने कहा कि राज्यसभा में उपस्थित ना होकर पीएम मोदी ने सदन का अपमान किया है। सदन में अमित शाह का संबोधन शुरू होते ही कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल के सांसद पीएम मोदी द्वारा जवाब ना दिए जाने को लेकर नारे लगाने लगे। इसके बाद शाह ने उन्हें शांत करने की कोशिश करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि पहले मुझ से ही निपट लो। शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री जी अपने ऑफिस में हैं। आपको उनको ज्यादा सुनने का शौक है क्या? भई मेरे से निपट रहा है…काहें को प्रधानमंत्री जी को बुला रहे हो। और तकलीफ होगी…ये समझते नहीं सब…”
खड़गे ने इस पर किया पलटवार
अमित शाह के इस बयान पर सदन में ठहाके भी लगे। इसके बाद विपक्षी सांसदों का शोर बढ़ने के बाद राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को उनकी बातें रखने का मौका दिया गया। उन्होंने कहा,”सदन के सदस्यों की यह पहले से ही डिमांड थी कि 16 घंटे चर्चा के बाद इस सदन में प्रधानमंत्री आकर प्रकट होकर अपनी बातें रखेंगे और सवालों के जवाब देंगे..हम ये नहीं कह रहे कि आप जवाब देने के काबिल नहीं हैं। हम आपको निपटाएंगे, आप हमारे को निपटाना, हम खेल खेलेंगे। लेकिन अगर प्रधानमंत्री संसद परिसर में मौजूद होने के बावजूद सदन में नहीं आते हैं, तो यह सदन का अपमान है। सदन का अपमान ठीक नहीं है।”
इस पर जवाब देते हुए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि खड़गे… “मैंने पहले ही स्पष्ट किया था कि सरकार की ओर से कोई भी मंत्री जवाब दे सकता है। ये नियम है आप किसी को मजबूर नहीं कर सकते है।”
इसके बाद खड़गे फिर खड़े हुए और उपसभापति से कहा कि आप हर मुद्दे पर बीच में बोलते हैं। इसके बाद विपक्षी सांसदों ने सदन से वाकआउट कर दिया।
जयराम रमेश भी भड़के
इस बीच कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सदन के अपमान का आरोप लगाया है। विपक्ष के वॉकआउट के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री द्वारा राज्यसभा का घोर अपमान किए जाने के विरोध में, INDIA गठबंधन के दल राज्यसभा से वाकआउट कर गए हैं…”
प्रधानमंत्री द्वारा राज्यसभा का घोर अपमान किए जाने के विरोध में, INDIA गठबंधन के दल राज्यसभा से वाकआउट कर गए हैं -प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर एवं पहलगाम आतंकी हमले पर 16 घंटे लंबी बहस के अंत में न केवल जवाब देने से इनकार किया, बल्कि सदन में उपस्थित होना तक उचित नहीं समझा।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 30, 2025















