बेंगलुरु/मुंबई: KGF फेम रॉकिंग स्टार यश ने अपने 40वें जन्मदिन (8 जनवरी 2026) पर फैंस को सबसे बड़ा तोहफा दिया – अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ का पहला ऑफिशियल टीज़र। यह 2 मिनट 51 सेकंड का टीज़र इतना इंटेंस और डार्क है कि देखते ही हड्डियां कड़क हो जाती हैं। टीज़र में यश का किरदार पहली बार रिवील हुआ है, जिसका नाम है राया – एक रूथलेस, पावरफुल और स्टोन-कोल्ड गैंगस्टर।टीज़र की शुरुआत एक कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार के सीन से होती है। एक क्राइम बॉस अपने बेटे की लाश के पास खड़ा है, सोचता है कि कोई हिम्मत नहीं करेगा उसकी अंत्येष्टि में खलल डालने की। लेकिन तभी यश उर्फ राया की एंट्री होती है – गनफायर, धमाके, खून-खराबा और कुल मिलाकर तबाही। राया न सिर्फ अंतिम संस्कार को बर्बाद करता है, बल्कि पूरे सीन को हिंसा की आग में झोंक देता है।
बैकग्राउंड में ‘डैडी इज होम’ का टैगलाइन ट्रेंड कर रहा है, जो यश की पावरफुल कमबैक को परफेक्टली कैप्चर करता है।
फिल्म को मलयालम डायरेक्टर गीतु मोहनदास निर्देशित कर रही हैं, और यह एक पीरियड गैंगस्टर ड्रामा है, जो 90 के दशक के गोवा में सेट है। यश ने खुद इसे ‘ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ कहा है, जो डार्क, वायलेंट और एडल्ट थीम्स से भरपूर है। टीज़र में एक्शन के अलावा रोमांस और स्टाइल का तड़का भी है। फिल्म में यश के साथ नयनतारा, कियारा आडवाणी, हुमा कुरेशी और रुकमिणी वसंत लीड रोल में हैं।खास बात यह है कि यश का किरदार राया नाम रखा गया है। मलय/इंडोनेशियन भाषा में ‘राया’ का मतलब ‘ग्रेट’, ‘ग्रैंड’ या ‘सेलिब्रेशन’ से जुड़ा होता है, जो रॉयल्टी और महानता का प्रतीक है। कुछ सोर्सेज में इसे ‘राजा’ या रॉयल ब्लड से भी जोड़ा जाता है, जो राया के डॉमिनेंट और किंग जैसे पर्सनैलिटी से पूरी तरह मैच करता है। यह नाम किरदार की पावर और रुतबे को और हाईलाइट करता है।
फैंस का रिएक्शन धमाकेदार है – सोशल मीडिया पर ‘डैडी इज होम’ ट्रेंड कर रहा है, और कई लोग इसे ‘प्योर हॉलीवुड लेवल’ बता रहे हैं। फिल्म 19 मार्च 2026 को वर्ल्डवाइड रिलीज़ होगी, और यह रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ से क्लैश करेगी। KVN प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के बैनर तले बनी यह पैन-इंडिया फिल्म यश की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है।‘टॉक्सिक’ का टीज़र देखकर साफ है कि यश KGF के बाद एक नया बेंचमार्क सेट करने वाले हैं। तैयार हो जाइए, क्योंकि राया आ रहा है तबाही मचाने!








