शारिक साठा की क्राइम कुंडली एकदम सनसनीखेज है:
- कुल 69 आपराधिक मामले दर्ज—हत्या, आर्म्स एक्ट, जालसाजी, चोरी, गैंगस्टर एक्ट और संभल हिंसा से जुड़े गंभीर आरोप।
- पुलिस का दावा: हिंसा के दौरान उसने बड़ी मात्रा में हथियार सप्लाई किए, भीड़ को भड़काया और दुबई से बैठकर अपने गुर्गों को निर्देश दिए।
- 2020 में फर्जी पासपोर्ट से फरार होकर दुबई पहुंचा, वहां से अपना अंतरराष्ट्रीय अपराध नेटवर्क चला रहा है।
- एक साल में 300 से ज्यादा लग्जरी कारें चोरी करने का रिकॉर्ड—भारत का सबसे बड़ा ‘ऑटो लिफ्टर’ माना जाता है।
- जांच में पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया: हिंसा साइट पर पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (POF) के बने 9 MM कारतूस बरामद हुए। कुछ रिपोर्ट्स में दाऊद इब्राहिम से लिंक का भी जिक्र।
हिंसा के बाद से शारिक फरार है। उसके गैंग के तीन गुर्गे (मुल्ला अफरोज, गुलाम, वारिस) पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। मुल्ला अफरोज पर तो NSA भी लगाया गया। कोर्ट के आदेश की बार-बार अवहेलना पर SIT ने उसके खिलाफ तीन और मुकदमे दर्ज कराए।पुलिस अब इंटरपोल के जरिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी में है ताकि दुबई से उसे जबरन वापस लाया जा सके। जब्त संपत्ति पर भविष्य में CO ऑफिस या अन्य सरकारी सुविधा बनने की भी बात हो रही है।
अधिक अपडेट का इंतजार…
क्या शारिक साठा जल्द भारत लौटेगा? जांच जारी है।






































