India vs Sri Lanka Squad: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, BCCI ने T20I के लिए सूर्यकुमार यादव को सौंपी कप्तानी
IND Vs SL India Squad Announcement: BCCI ने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे के कप्तान रोहित शर्मा और टी20 मैच के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव को चुना गया है। इसके अलावा शुभमन गिल को वनडे और टी20 के लिए नया उपकप्तान चुन लिया गया है।
IND Vs SL India Squad Announcement: श्रीलंका दौरे के लिए गुरूवार, 18 जुलाई शाम को वनडे और टी20 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। जिसके बाद उनकी कप्तानी को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। हालांकि श्रीलंका दौरे के लिए टीम के ऐलान के बाद इन सभी चर्चाओं पर पूर्ण विराम लग गया है। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को वनडे के लिए कप्तानी सौंप दी है। वहीं टी20 के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान चुना गया है। अब टी20I में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।
टी20 में सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान
इसके अलावा विराट कोहली के वनडे से ब्रेक लेने की खबर पर भी पूर्ण विराम लग गया है। विराट कोहली को श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है। हालांकि इस टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या के हाथों से उपकप्तानी छिन गई है। हार्दिक की जगह वनडे और टी20 के लिए शुभमन गिल को नया उपकप्तान चुना गया है।