India VS England News : भारत-इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के लिए शनिवार, 7 जून को टीम इंडिया लंदन पहुंच चुकी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर टीम के लंदन पहुंचने का एक वीडियो शेयर किया है।
Touchdown UK 🛬#TeamIndia have arrived for the five-match Test series against England 🙌#ENGvIND pic.twitter.com/QK5MMk9Liw
— BCCI (@BCCI) June 7, 2025
बीसीसीआई ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “यूके पहुंच गए हैं। टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पहुंच गई है।” ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में यूके पहुंचकर भारतीय खिलाड़ी काफी कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड के साथ मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार और उत्साहित है। बता दें कि इंग्लैंड रवाना होने से पहले शुभमन गिल ने टेस्ट सीरीज से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना खेलने की चुनौतियों पर बात की थी।
नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने गुरुवार को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फेंस में कहा था कि “मुझे लगता है कि हर बार जब आप मैच खेलते हैं या दौरा शुरू करते हैं, तो दबाव होता है। ऐसे में हर सीरीज से पहले दबाव होता है, रोहित और विराट बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनकी जगह भरना बहुत मुश्किल है, बतौर टीम हमारे पास बहुत अनुभव है।”
कप्तान ने आगे कहा कि “हमने बहुत सारे मैच खेले हैं। खिलाड़ी और टीम दोनों दबाव के आदी हो चुके हैं। हम इतने अनुभवहीन खिलाड़ी नहीं हैं। हमारी टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी का कॉम्बिनेशन बहुत ही शानदार है।”
कप्तान गिल ने फिलाहल अभी तक तय नहीं किया है कि वह किस नंबर पर बैटिंग करने वाले हैं। पिछले दौरों में ओपनिंग के अलावा नंबर-3 पर भी बल्लेबाजी की है, लेकिन रोहित के न होने के कारण टीम मैनेजमेंट को यह भी तय करना होगा कि अगर गिल ओपनिंग करने का फैसला करते हैं, तो उनके साथ कौन होगा?