Deepika Padukone-Allu Arjun Film: बॉलीवुड एकट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर फिल्म मेकर एटली के साथ हाथ मिला लिया है। एक्ट्रेस जल्द ही एटली की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगी। जानकारी के मुताबिक, फिल्म का नाम AA22xA6 है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और अल्लू अर्जुन के साथ एक्शन और रोमांस करती नजर आएंगी।
एटली की फिल्म में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण
फिल्म मेकर्स ने शनिवार, 7 जून को दीपिका पादुकोण का वेलकम करते हुए एक वीडियो जारी किया है। वीडियो की शुरूआत में एटली स्क्रिप्ट पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो से ये क्लियर हो गया है कि दीपिका पादुकोण AA22xA6 में अपने एक्शन अवतार में नजर आएंगी। क्लिप के कैप्शन में लिखा कि “हौ जो “जीतने” के लिए तैयार है।”
अगले साल होगी फिल्म रिलीज
फिल्म में दो हीरो नजर आने वाले हैं, लेकिन अल्लू अर्जुन की टीम ने हाल ही में क्लियर किया है एक्टर डबल रोल में नज़र आएंगे। जिससे फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प और मजेदार नजर आने वाली है। फिल्म 2026 में इसे बड़े पैमाने पर रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है।
स्पिरिट से दीपिका को निकाला
बता दें कि दीपिका की एंट्री संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट से एक्ट्रेस को निकाले जाने के कुछ हफ्ते बाद हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका को 8 घंटे की शिफ्ट, हाई सैलरी और फिल्म के मुनाफे में हिस्सा मांगने की वजह से हटाया गया है। निर्देशक वांगा को उनकी डिमांड पसंद नहीं आईं। जिसकी वजह से उन्हें फिल्म से हटा दिया गया।