ICC Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है, जिसमें केएल राहुल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने अंत तक टिककर भारत को जीत दिलाई। राहुल ने 33 गेंदों में 34 रन बनाए। टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद,राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी ने एक प्यारी फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई है। इस फोटो में अथिया काफी खुश नज़र आ रही है।
12 साल बाद जीती ट्रॉफी
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताफ अपने नाम किया। यह जीत भारत के लिए एक ऐतिहासिक पल था, और देशभर में इसका जश्न मनाया गया। भारत ने ये ट्रॉफी पूरे 12 साल बाद जीती।
जल्द ही मां बनने वाली है अथिया शेट्टी
अथिया शेट्टी और केएल राहुल के लिए यह साल दोहरी खुशी लेकर आया है! जहां एक ओर भारत ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर देश को प्राउड फील कराया है है, वहीं दूसरी ओर अथिया जल्द ही मां बनने वाली हैं! जिसकी जानकारी उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीथी।
वायरल हुई अथिया की फोटो
अथिया शेट्टी ने एक अनोखे अंदाज में अपने पति केएल राहुल की जीत का जश्न मनाया है। उन्होंने एक फोटो शेयर की है जिसमें वह टीवी पर मैच देखते हुए अपने बेबी बंप के साथ खड़ी हैं। इस फोटो में राहुल मैदान पर खड़े होकर जीत का जश्न मना रहे हैं। अथिया ने इस फोटो के जरिए बताया है कि उनका बेबी भी अपने पिता की जीत का हिस्सा बन रहा है। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस इसे बहुत पसंद कर रहे हैं।
सुनील शेट्टी ने दामाद पर लुटाया प्यार
सुनील शेट्टी ने अपने दामाद केएल राहुल की जीत का जश्न मनाने के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने राहुल की एक फोटो साझा की और लिखा, “इंडिया की इच्छा!!राहुल की कमान.” सुनील शेट्टी के इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर बधाई दी और राहुल की तारीफ की। विंदु दारा सिंह ने लिखा, “अद्भुत फिनिशर जिसने उन्हें कप तक पहुंचाया.” एक फैन ने भी राहुल की तारीफ करते हुए लिखा, “बेस्ट है जी।”