Kedarnath helicopter incident: उत्तराखंड के केदारनाथ में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यहां हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। इस हादसे में पायलट समेत 5 यात्री सुरक्षित हैं। किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर एम्स का है।
केदारनाथ में बड़ा हादसा टला
केदारनाथ धाम में शनिवार, 7 अप्रेल को बड़ा हादसा टल गया। ऋषिकेश एम्स के एक हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के बाद हाईवे पर लैंड कराना पड़ा। खैरियत यह रही कि इस दौरान हाईवे पर कोई वाहन नहीं था नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं इंडिया टुडे के अनुसार एम्स से हेलीकॉप्टर एक मरीज को लेने के लिए केदारनाथ गया था। इसी दौरान लैंडिंग से पहले हेलीकऑप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद पायलट ने हेलीपैड से 10 मीटर पहले ही लैंडिंग करा दी। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर का पीछे का हिस्सा टूट गया है।
पहले भी हो चुके हैं कई हादसे
हादसे के बाद प्रशासन और राहतकर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। बता दें कि चारधाम यात्रा के दौरान यह तीसरा हेलीकॉप्टर हादसा है। इससे पहले उत्तरकाशी में एक हादसा हुआ था, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई थी। ऐसे में हेलीकॉप्टर की सुरक्षा ऑडिट को लेकर कई सवाल खडे़ हो चुके हैं। वहीं आज दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर क्रिस्टल एयरलाइंस प्राइवेट लिमिटेड का है।