दिल्ली की धुंध में मेसी का दीदार! प्रदूषण पर मीम्स ने लूटी महफिल
फुटबॉल के जादूगर लियोनल मेसी का भारत दौरा इन दिनों सुर्खियों में है। अपनी इस यात्रा के अंतिम पड़ाव में मेसी 15 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली पहुंचने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान उनकी मुलाकात विराट कोहली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी हो सकती है। हालांकि, मेसी के दिल्ली पहुंचने से पहले ही राजधानी की दमघोंटू हवा चर्चा का बड़ा विषय बन गई है।
15 दिसंबर की सुबह दिल्ली घने कोहरे और स्मॉग की चादर में लिपटी नजर आई। विजिबिलिटी बेहद कम रही, सड़कों पर ट्रैफिक की रफ्तार थमी हुई दिखी और लोग मास्क पहने नजर आए। इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया, वहीं तापमान गिरकर 8.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। ऐसे हालात में मेसी का दिल्ली दौरा सोशल मीडिया यूजर्स के लिए मीम्स का नया मसाला बन गया।
![]()
सोशल मीडिया पर फैंस ने मजाकिया अंदाज में दिल्ली की हवा और मेसी के टूर को जोड़ना शुरू कर दिया। किसी ने लिखा, “मेसी आए हैं तो फेफड़ों का इंश्योरेंस करा लिया क्या?” तो किसी ने विराट कोहली और मेसी की एक एडिटेड तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों घने कोहरे में मुश्किल से दिखाई दे रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि दिल्ली में दोनों सितारों की फोटो शायद ऐसी ही नजर आए।
मेसी के फैंस जहां एक ओर उन्हें करीब से देखने को उत्साहित हैं, वहीं दिल्ली की हवा उनकी सेहत को लेकर चिंता भी बढ़ा रही है। मजाक और मीम्स के बीच एक बार फिर राजधानी का प्रदूषण गंभीर सवालों के घेरे में है। मेसी का दौरा भले कुछ घंटों का हो, लेकिन दिल्ली की हवा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह किसी भी बड़ी खबर से पीछे नहीं रहती।
ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर यूज़र्स ने दिल्ली की हवा को लेकर जमकर मज़ाक उड़ाया। एक यूज़र ने लिखा,
“मेसी दिल्ली आ रहे हैं, फेफड़ों का इंश्योरेंस है न?”
वहीं एक अन्य यूज़र ने विराट कोहली और मेसी की एडिटेड फोटो शेयर करते हुए लिखा,
“दिल्ली में विराट और मेसी साथ होंगे, लेकिन फोटो में दोनों दिखेंगे नहीं।”
एक मीम में मेसी को मास्क और ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ दिखाया गया, जिस पर कैप्शन था,
“Welcome to Delhi, GOAT!”
कुछ यूज़र्स ने दिल्ली की हवा को ‘अदृश्य डिफेंडर’ बताया, जो मेसी तक किसी को पहुंचने नहीं देगी। फैंस जहां एक ओर मेसी की एक झलक पाने को उत्साहित हैं, वहीं दूसरी ओर राजधानी की हवा ने इस ऐतिहासिक दौरे को मज़ाकिया मोड़ दे दिया है।
मीम्स और चुटकुलों के बीच दिल्ली का प्रदूषण एक बार फिर गंभीर मुद्दा बनकर उभरा है। मेसी का दौरा भले कुछ घंटों का हो, लेकिन राजधानी की हवा ने साबित कर दिया कि वह किसी भी सुपरस्टार से कम चर्चा में नहीं रहती।













